ढोकला (Dhokla recipe in hindi)

Disha Prashant Chavda
Disha Prashant Chavda @Disha_11
USA

ढोकला ऑथेंटिक गुजराती रेसिपी है। चना दाल और चावल को भीगोकर बनाया जाता है। विंटर मैं गरम गरम ढोकला मूंगफली के तेल के साथ खाने मैं मजा आता है।

ढोकला (Dhokla recipe in hindi)

ढोकला ऑथेंटिक गुजराती रेसिपी है। चना दाल और चावल को भीगोकर बनाया जाता है। विंटर मैं गरम गरम ढोकला मूंगफली के तेल के साथ खाने मैं मजा आता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनिट
5 लोग
  1. 2 कपचावल
  2. 1 कपचना दाल
  3. 1/4 कपउड़द दाल
  4. 1 चम्मचमेथी दाना
  5. 1 कटोरीदही
  6. 1लौकी
  7. 8-10कली लहसुन
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 2-3हरी मिर्च
  11. थोड़ा लाल मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचईनो
  13. सर्व करने के लिए
  14. आवश्यकता अनुसारमूंगफली का तेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट
  1. 1

    चावल चना दाल और उड़द दाल को इकट्ठा करे उसमें मेथी दाना डालें। अब इनको धोकर 8 से 10 घंटा भिगोए। रात में भिगोकर सुबह को मिक्सर जार में दही मिलाकर डालकर स्मूद पेस्ट बनाएं। फिर 7 से 8 घंटे धूप में रखकर फर्मेंट होने के लिए रखे।

  2. 2

    अब बैटर में नमक हल्दी डालकर मिक्स करे। अब उसमें छीनी हुई लौकी चोप किया हुआ लहसुन और मिर्च डालें। अब ईनो डालकर फेंटना है। अब थाली में तेल लगाकर बैटर डाले और लाल मिर्च पाउडर स्प्रिंकल करे। अब बड़े पतीले में पानी डालकर गरम करे बाद में स्टैंड रखकर थाली को रखे। और 8 से 10 मिनिट स्टीम करे। नाइफ डाले और चेक करे के बैटर चिपक रहा हो तो और स्टीम करे।

  3. 3

    अब तैयार है ढोकला। मूंगफली तेल के साथ गरम गरम ढोकला सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Disha Prashant Chavda
पर
USA
Cooking is therapy: Making meals helps to reduce stress, heal a broken heart, among other benefits.Cooking is love made Edible 🥰
और पढ़ें

Similar Recipes