गाजर मटर पत्ता गोभी की सब्जी (Gajar matar patta gobhi ki sabzi recipe in hindi)

mahima Awasthi
mahima Awasthi @Mahima_261096
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

8 मिनट
चार लोगों
  1. 1पत्ता गोभी
  2. 1 कटोरीमटर के दाने
  3. 2गाजर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 2 चम्मचसरसों का तेल
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

8 मिनट
  1. 1

    सभी सब्जियों को अच्छी तरह साफ कर लेंगे और छोटा-छोटा काट लेंगे गाजर का छिलका उतार लेंगे मटर के दाने एक कटोरी में रख लेंगे और गाजर को भी छोटा छोटा काट लेंगे कढ़ाई गैस पर रखेंगे गरम करने के लिए जब कड़ाही गरम हो जाएगी तो दो चम्मच तेल डालकर गर्म करेंगे

  2. 2

    तेल गर्म होने के बाद जीरा डालेंगे और सुनहरा करेंगे जीरा सुनहरा होने के बाद सभी सब्जियों को डाल देंगे और सभी मसालों को डाल देंगे

  3. 3

    सभी को अच्छी तरह से मिला दे ढक्कन बंद करके 6 मिनट धीमी आंच पर पका लें उसके बाद चेक कर ले यह आपकी सब्जी पक गई है अगर पक गई है तो गैस तेज करें 2 मिनट तेज आंच पर भून लें और हमारी सब्जी बनकर तैयार है इसे रोटी के साथ पराठे के साथ लंच बॉक्स में या तो आप डिनर में भी खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
mahima Awasthi
mahima Awasthi @Mahima_261096
पर
Ahmedabad

कमैंट्स

Similar Recipes