दाल मखनी(dal makhani recipe in hindi)

 Minakshi Shariya
Minakshi Shariya @cook_24596747
Gujarat
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मीनट
3लोग
  1. 1/2 कपउड़द दाल
  2. 10,12लहसुन की कलियां
  3. 3 इंचअदरक
  4. 3 चमचतेल
  5. 3 चम्मचमक्खन
  6. 1 चम्मचहल्दी
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचगरम मसाला
  9. 1प्याज
  10. 1टमाटर
  11. 1,1/2 चम्मच नमक

कुकिंग निर्देश

35 मीनट
  1. 1

    सबसे पहले उड़द दाल को साफ करके आधा कप दाल में चार गिलास पानी डालें कुकर में हो बनने के लिए रख दें जब दाल के पानी में उबाल आ जाए बॉल्स में एक चम्मच नमक एक चम्मच हल्दी लहसुन,अदरक का पेस्ट डालकर कुकर को 4,5 सिटी लगाएं।

  2. 2

    तड़के के लिए:-
    एक कढ़ाई में तीन-चार चम्मच तेल गर्म करें जब तेल गरम हो जाए बारीक पिसा हुआ प्याज़ डालें जब प्याज़ ब्राउन हो जाए तब प्याज़ में बारीक कटा टमाटर डालें मसाले को अच्छी तरह से ब्राउन करें अब मसाले में दाल डाले 2,3 उबाल आने तक दाल को पकाए।

  3. 3

    जब दाल में अच्छा उबाल आ जाए दाल में तीन चम्मच मक्खन डालें 1 मिनट के लिए दाल को उबाले आपकी मक्खन वाली दाल तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Minakshi Shariya
Minakshi Shariya @cook_24596747
पर
Gujarat
♨️ खाने का मजा है खिलाने में♨️
और पढ़ें

Similar Recipes