चींजी मटर आलू कचौड़ी (cheesy matar aloo kachori recipe in hindi)

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 250 ग्राममटर
  2. 300 ग्रामआलू
  3. 1/2 कपचीज़ कद्दूकस किया हुआ
  4. 1 टेबल स्पूनभूना हुआ जीरा पाउडर
  5. 1 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 टेबल स्पूनचिली फ्लेक्स
  7. 1 टेबल स्पूनघी मोयन के लिए
  8. 1/2 कपचीज़ कद्दूकस किया हुआ
  9. 1 टेबलस्पूनचाट मसाला
  10. 1 टेबल स्पूनलहसुन मिर्च अदरक का पेस्ट
  11. 1/2 कपसफ़ेद तिल
  12. 1 कपफ्रेश tहरी धनिया पत्ती
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मटर को छीलकर धो लें
    फिर आलू औऱ मटर को कुकर मे डालकर 4 सीटी आने तक उबाल लें.

  2. 2

    उबले हुए आलू को ठंडा कर छिलका उतार लें. औऱ फिर मैश करें या कद्दूकस कर लें.

  3. 3

    एक बाउल मे उबले मैश आलू, उबली हुई हरी मटर डालें.

  4. 4

    अब हरी धनिया, हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई, भूना हुआ जीरा पाउडर, लहसुन मिर्च अदरक का पेस्ट, चाट मसाला,,चिल्ली फ्लैक्स, लाल मिर्च पाउडर, औऱ स्वाद अनुसार नमक डाल कर मिक्स करे.

  5. 5

    सफ़ेद तिल डालकर कद्दूकस की हुईं चीज़ डालें.

  6. 6

    सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें.

  7. 7

    मटर आलू की कचौड़ी बनाने के लिए 1 टेबल स्पून मोयन के लिए घी व हल्का नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें. थोड़ा-थोड़ा पानी यूज करते हुए नरम आटा गूंथ लें. फिर ढँक कर कुछ देर साइड रख दे.

  8. 8

    आटे को हल्का तेल या घी लगाकर मसलकर चिकना कर ले.

  9. 9

    आटे को समान भागों में विभाजित कर लोई बना लें.

  10. 10

    लोई मे स्टफिंग भरकर बेले.

  11. 11

    कढ़ाई में तेल गर्म कर बेली हुईं कचौड़ी डालें.

  12. 12

    मध्यम आंच पर अलट पलट कर दोनों तरफ की क्रिस्पी सुनहरा होने तक तल लें

  13. 13

    फिर एक टिशू पेपर पर निकाल कर रखें.

  14. 14

    आपकी चींजी मटर आलू कचौड़ी बनकर तैयार है. तीखी चटनी और सॉस के संग सर्वकर खाने का आनंद ले

  15. 15

    यह कचौड़ी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब लगती है.

  16. 16

    यह कचौड़ी सर्दियों के इस मौसम मे गरमा गरम चाय के संग भी एन्जॉय कर सकते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

Similar Recipes