शिमला लबाबदार (shimla lababdar recipe in Hindi)

sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
शेयर कीजिए

सामग्री

15 mins
2 सर्विंग
  1. 100 ग्रामशिमला मिर्च
  2. 1बड़ा आलू
  3. 2 लाल बड़े टमाटर
  4. 1 बड़ा प्याज़
  5. 5 लहसुन के कली
  6. 1/2 टी स्पून देगी मिर्च
  7. 1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर
  8. 50 ग्राम मूंगफली दाना
  9. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  10. 1/2 टी स्पून अमचूर पाउडर
  11. 1/2 टी स्पून गरम मसाला
  12. आवश्यकतानुसारतेल
  13. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

15 mins
  1. 1

    शिमला मिर्ची को धोकर कपड़ा से पूछकर दो हिस्सों में काटकर उनका बीज निकल लिया अब पहले से उबले आलू को पीस लिया सभी मसालों को मिलाकर दरदरी मूंगफली को कूटकर कढ़ाई को रख तेल को डालकर गरम तेल में कूट को डालकर हल्का भून जाने पर उसमें आलू को भून पिट्ठी बना ली।

  2. 2

    मिर्ची में पिट्ठी को भरकर तैयार करा अब उसी कढ़ाई में भरवाँ मिर्ची को एक टी स्पून तेल डालकर चारों ओर से गोल्डन करा मिर्ची को प्लेट में निकालकर उसी कढ़ाई में कटे प्याज़ को भुना ओर टमाटर लहसुन क़े पेस्ट डालकर तरी को बनाकर मिर्ची को एक एक कर रख

  3. 3

    दो मिनट के लिये कवर करा हमारी भरवाँ शिमला मिर्ची बनकर तैयार है रोटीपराठा के साथ खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
पर
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
मैं जॉब करती हूँ न्यू डिश बनाना ओर सबको खिलाना मेरा शोक है।
और पढ़ें

Similar Recipes