पंजाबी कढ़ी पकौड़ी(punjabi kadhi pakodi recipe in hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#MRW
#WD2023
पंजाबी कढ़ी पकौड़ी बहुत ही स्वादिस्ट और चटपटी उत्तर भारतीय व्यंजन है । इसमें बेसन और मसालों के स्वादिष्ट पकौड़े बनाएं जाते है और खट्टी दही बेसन के साथ कढ़ी बनाई जाती है ।

पंजाबी कढ़ी पकौड़ी(punjabi kadhi pakodi recipe in hindi)

#MRW
#WD2023
पंजाबी कढ़ी पकौड़ी बहुत ही स्वादिस्ट और चटपटी उत्तर भारतीय व्यंजन है । इसमें बेसन और मसालों के स्वादिष्ट पकौड़े बनाएं जाते है और खट्टी दही बेसन के साथ कढ़ी बनाई जाती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
4-5 सर्विंग
  1. बेसन पकौड़ी के लिए
  2. 1/2 कपबेसन
  3. 1/2 कप कटी हुई प्याज
  4. 1हरी मिर्च बारीक कटा हुई
  5. 1/2 चम्मचअजवाइन
  6. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  7. नमक स्वादानुसार
  8. तलने के लिए तेल आवश्यकता अनुसार
  9. कड़ी पत्तेबनाने के लिए
  10. 2 कपखट्टी दही
  11. 1/4 कपबेसन
  12. 1/2 कपप्याज कटी हुई
  13. 2 चम्मचअदरक हरी मिर्च लहसुन का पेस्ट
  14. 3साबुत लाल मिर्च
  15. 8-10करी पत्ता
  16. 1/2 टी स्पूनराई
  17. 1/2 टी स्पूनमेंथी दाने
  18. 1/4 टी स्पूनहींग
  19. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  20. 2 चम्मचसारसों का तेल
  21. नमक स्वादानुसार
  22. तड़का के लिए
  23. 1 चम्मचघी
  24. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  25. 1/2 टी स्पूनजीरा
  26. 2साबुत लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    पकौड़ी के लिए बाउल में बेसन,नमक, हल्दी,अजवाइन, हरी मिर्च, प्याज डालकर मिक्स कर ले और पानी मिला कर घोल तैयार कर ले ।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गर्म कर छोटी छोटी पकौड़ी बना ले और सुनहरा होने तक तल ले और अलग निकाल कर रख दें ।

  3. 3

    कढ़ी बनाने के लिए सभी आवश्यक सामग्री को निकाल ले । कढ़ाई में तेल गर्म कर राई, मेंथी, करी पत्ता, लाल मिर्च, हींग का तडका लगा के अदरक, हरी मिर्च,लहसुन का पेस्ट मिलाकर भून ले अब इसमे कटी हुई प्याज़ मिला ले

  4. 4

    अब इसमे खट्टी दही और बेसन का घोल मिलाएं ।

  5. 5

    अब चलते हुए पकाए जब तक कढ़ी उबालने न लगे । कढ़ी जब उबालें लगे तब इससे नमक मिलाएं ।

  6. 6

    अब इसमे पकौडी मिलाएं और गैस बंद कर दे ।

  7. 7

    कड़ी पत्तेको बाउल कढ़ी पकौड़ी निकाल ले अब तड़का पैन में घी गर्म कर उसमें जीरा चटकये और साबुत लाल और लाल मिर्च पाउडर का तड़का लगाए और फिर कढ़ी पकौड़ी में मिलाएं ।

  8. 8

    पंजाबी कढ़ी पकौड़ी का चावल के साथ परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes