दाल पकवान(dal pakwan recipe in hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata
शेयर कीजिए

सामग्री

५० मिनट
२ लोग
  1. दाल की सामग्री
  2. 1 कपचना दाल
  3. 1प्याज
  4. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1 चम्मचगरम मसाला
  6. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  7. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  8. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचइमली का गुदा
  10. नमक स्वादानुसार
  11. तेल जरुरत अनुसार
  12. पकवान की सामग्री
  13. 1 कपमैदा
  14. 1/2 चम्मचसेका हुआ जीरा
  15. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  16. 1 बड़ा चम्मचघी मोईन
  17. नमक स्वादानुसार
  18. तेल जरुरत अनुसार

कुकिंग निर्देश

५० मिनट
  1. 1

    दाल को धोकर १ घंटा पहले भिगोकर रखें
    प्याज को छीलकर छोटा छोटा काट लें
    अब दाल को कूकर में ३ सीटी बजा कर पका लें
    अब मैदा में नमक और घी मिलाकर बांध लें
    एक कढ़ाई में तेल गरम करें और प्याज़ डालकर फ्राई करें

  2. 2

    ५ मिनट तक चलाते रहें फिर इसमें मसाले डाल दें

  3. 3

    अब इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें और फिर १ कप पानी डालकर उबालें

  4. 4

    अब इसमें अमचूर पाउडर और गरम मसाला डाल दें

  5. 5

    फिर अच्छी तरह मिक्स कर लें और ५ मिनट तक उबालें फिर धनिया पत्ता डाल दें

  6. 6

    अब आप पकवान बनाए । मैदा को अच्छी तरह मसाला कर बराबर १६ भाग कर लें और लोई बनाकर रखें

  7. 7

    अब एक लोई लेकर पूरी बेल लें

  8. 8

    अब एक कड़ाही में तेल गरम करें और बेली हुई पूरी में चाकू से गोद ले और तेल में फ्राई कर लें

  9. 9

    इसी तरह सारी फ्राई कर लें

  10. 10

    अब एक प्लेट में दाल पकवान चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

कमैंट्स

Similar Recipes