दाल पकवान (Dal pakwan)

Neelam Gupta
Neelam Gupta @Neelamskitchen

दाल पकवान (Dal pakwan)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. पकवान के लिए -
  2. 2 कपमैदा
  3. 1/4 चम्मचअजवाइन
  4. 1/4 चम्मचनमक/स्वादानुसार
  5. 1 चम्मचदेशी घी/तेल
  6. तेल तलने के लिऐ आवश्यकतानुसार
  7. दाल के लिए -
  8. 1 कटोरी चना दाल
  9. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मचधनियाँ पाउडर
  13. 1/4 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  14. 1/4 चम्मचचाट मसाला
  15. 1/4 चम्मचकाला नमक/आँप्सनल
  16. 2 चुटकीहींग
  17. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  18. 1 चम्मचअदरक का पेस्ट
  19. 1 चम्मचहरी धनियाँ पत्ती बारीक कटी हुई
  20. 1बड़ा टमाटर बारीक कटा हुआ
  21. 2 चम्मचदेशी घी/आवश्यकतानुसार तड़के के लिए

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    पकवान के लिए :

  2. 2

    एक परात में मैदा, अजवाइन, तेल एवं नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें, फिर इसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए कड़ा आटा गूंथ लें, फिर आटे को 10 मिनट के लिए ढककर रख दें।

  3. 3

    अब आटे की छोटी छोटी लोइयां बना लें, और रोटी के आकार की बेल लें, फिर इसमे काटें की सहायता से छेद कर दें।

  4. 4

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें, और पकवान को धीमी आँच पर सुनहरा होने तक तल लें, इसी तरह से सभी पकवान बना लें, पकवान बनकर तैयार हैं।

  5. 5

    दाल के लिए -

  6. 6

    सबसे पहले दाल को दोबार पानी में धोकर, फिर पानी में डालकर 1 घंटे के लिए भिगोकर रख दें।

  7. 7

    एक घंटे बाद जब दाल भीगकर फूल जायेगी, तो कुकर में एक चुटकी हींग, नमक, हल्दी पाउडर, 2-3 बूंद तेल एवं एक कप पानी डालकर दाल को पकने के लिए तेज आँच पर रखें, 3 - 4 सीटी लेलें, और कुकर को ठंडा होने के लिए रख दें।

  8. 8

    अब एक कढ़ाई में घी गरम करें, फिर इसमें जीरा डाल कर जीरा चटकने तक भूंने, फिर इसमें बची हुई हींग, हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट डालकर धीमी आँच पर सुनहरा होने तक भूंने।

  9. 9

    अब इसमें टमाटर डालकर सभी मसाले गरम मसाला, चाट मसाला, लालमिर्च पाउडर, धनियाँ पाउडर, नमक एवं काला नमक भी डालकर अच्छी तरह से मिलाकर 2 मिनट तक भूंन लें, जब अच्छी तरह से भूंन जाए और तेल छोड़ दें, तो आँच को बंद कर दें।

  10. 10

    अब कुकर ठंडा होने के बाद कुकर का ढक्कन खोल दें, और दाल को टमाटर के तड़के में डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें, और 2 मिनट पकायें, फिर बारीक कटी हुई हरी धनियाँ पत्ती डाल दें, दाल बनकर तैयार हैं।।

  11. 11

    अब दाल पकवान तैयार हैं, दाल पकवान को लंच में खट्टी मीठी चटनी के साथ परोसें, पकवान 8 से 10 दिन तक रख कर खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelam Gupta
Neelam Gupta @Neelamskitchen
पर
Cooking is my passion. I love cooking and sharing my recipes with cookpad and my friends.
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes