नवरात्रि गणगौर ब्रेत भोग थाली (Navratri ghangor bhog thali)

Reeta Sahu
Reeta Sahu @Reeta1234
Bhopal (Madhya Pradesh)

#MRW #W4
गणगौर व नवरात्रि के अद्भुत उपलक्ष में मैंने यह भोले बाबा व माॅ गौरा को भोग लगाने के लिए थाली बनाई है जिसमे मैंने आलू टमाटर की सब्जी, सिंगाड़े के आटे की पूरी, साबूदाने की टिक्की, हरी धनिए की चटनी और स्वीट में गाजर का हलवा बनाया है। गणगौर मे माॅ पार्वती को शक्कर जी ने सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद दिया था। यह तैवार राजस्थान मे बहुत धूम धाम से मनाया जाता है।
इस दिन लौंग व्रत में खाने के लिए कई अलग अलग तरह के व्यंजन बनाते है, आज मैने यह थाली बनाई है। मेरे घर में भी सभी का व्रत था। इस दिन सात्विक भोजन को ग्रहण किया जाता है।चुकि हम एक हिन्दुस्तानी है।सनातन धर्म मे नवरात्रि को बहुत धूम धाम से मनाया जाता है।इस दिन घर घर मे माॅ के भोग के लिए अलग अलग तरह के व्यंजन बनाये जाते है। आइए इसे बनाना जानते हैं।

नवरात्रि गणगौर ब्रेत भोग थाली (Navratri ghangor bhog thali)

#MRW #W4
गणगौर व नवरात्रि के अद्भुत उपलक्ष में मैंने यह भोले बाबा व माॅ गौरा को भोग लगाने के लिए थाली बनाई है जिसमे मैंने आलू टमाटर की सब्जी, सिंगाड़े के आटे की पूरी, साबूदाने की टिक्की, हरी धनिए की चटनी और स्वीट में गाजर का हलवा बनाया है। गणगौर मे माॅ पार्वती को शक्कर जी ने सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद दिया था। यह तैवार राजस्थान मे बहुत धूम धाम से मनाया जाता है।
इस दिन लौंग व्रत में खाने के लिए कई अलग अलग तरह के व्यंजन बनाते है, आज मैने यह थाली बनाई है। मेरे घर में भी सभी का व्रत था। इस दिन सात्विक भोजन को ग्रहण किया जाता है।चुकि हम एक हिन्दुस्तानी है।सनातन धर्म मे नवरात्रि को बहुत धूम धाम से मनाया जाता है।इस दिन घर घर मे माॅ के भोग के लिए अलग अलग तरह के व्यंजन बनाये जाते है। आइए इसे बनाना जानते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. आलू टमाटर की सब्जी बनाने के लिए।
  2. 4बड़े उबले हुए आलू
  3. 3बड़े टमाटर
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 2छोटी इलायची
  6. 1छोटी कटोरी महीन कटी हरी धनिया
  7. 1 बड़ा चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1 बड़ा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचभुना जीरा
  10. 2 बड़े चम्मचतेल
  11. 7कालीमिर्च
  12. 2महीन कटी हरी मिर्च
  13. स्वाद अनुसारसेंधा नमक
  14. आश्यकता अनुसार पानी
  15. सिंगाड़े के आटे की पूरी बनाने के लिए।
  16. 200 ग्रामसिंगाड़े का आटा
  17. 4उबले हुए आलू
  18. स्वाद अनुसारसेंधा नमक
  19. आवश्यकता अनुसार पानी
  20. साबूदाने की टिक्की बनाने के लिए।
  21. 200 ग्रामसाबूदाना
  22. 3उबले हुए आलू
  23. 1/2 कपमूंगफली मिक्सी में ग्राइंड की हुई
  24. 1/2 कटोरीमहीन कटी हरी धनिया
  25. 2 चम्मचमहीन कटी पुदीने की पत्ती
  26. 4महीन कटी हरी मिर्च
  27. स्वाद अनुसारसेंधा नमक
  28. तलने के लिए तेल
  29. 1/2 चम्मचनींबू का रस
  30. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  31. हरी धनिया की चटनी बनाने के लिए।
  32. 2लाल टमाटर
  33. 1/2 कपकटी हुई हरी धनिया
  34. 1/4 चम्मचजीरा
  35. 1/3 कपपुदीने की पत्ती
  36. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  37. स्वाद अनुसारसेंधा नमक
  38. 1/2 चम्मचनींबू का रस
  39. गाजर का हलवा बनाने के लिए।
  40. 500 ग्रामगाजर किसी हुई
  41. 1/2 किलोदूध
  42. 250 ग्रामशक्कर
  43. कुछकाजू, बादाम, किशमिश, पिस्ता महीन कटे हुए।
  44. 5 चम्मचदेसी घी
  45. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  46. आवश्यकता अनुसार मावा
  47. 1/2 कटोरीमलाई

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम आलू टमाटर की सब्जी बनाने के लिए...आलू को थोड़े मोटे टुकड़ों में मैश करें। इसके बाद टमाटर को मिक्सी में महिन पीस लें। अब काली मिर्च, व इलायची को कूट ले।अब गैस पर एक कढ़ाई चढ़ाएं और उसमे तेल डालें और उसे गरम होने दें।

  2. 2

    इसके बाद इसमें जीरा, महीन कटी हरी मिर्च, कालीमिर्च व इलायची पाउडर डालकर सौते करे। अब इसमे टमाटर की प्यूरी को डालकर 2 से 3 मिनट भुंजे अब इसमे लालमिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, नमक व थोडा सा पानी डालकर मसाले को अच्छी तरह भूंजे।

  3. 3

    अब इसमे मैस किये हुए आलू को डालकर कर दो से तीन मिनट और भुजे। अब इसमे आवश्यकतानुसार पानी डालकर ढककर पका ले ।अब इसमे कटी हुई हरी धनिया डालकर गैस बंद कर दे।अब हमारी ब्रत वाली आलू टमाटर की सब्जी बनकर तैयार है।

  4. 4

    अब सिंगाड़े के आटे की पूरी बनाने के लिए...सर्वप्रथम सिंगाड़े के आटे को चलनी से छान लें. इसमें उबले हुए आलू को मैशकर के डाले। सेंधा नमक और थोड़ा सा पानी डालकर एक डो तैयार कर लें (डो न ज्यादा मुलायम हो न ज्यादा टाइट हो)

  5. 5

    इसके बाद कढ़ाई में तेल डालें, डो की हाथों की सहायता से छोटी छोटी लोइयां काट लें. स्लोप में थोड़ा सा आटा डालकर हल्के हाथों से बेल लें (अगर आपसे न बिल रही हो तो आप इसे हाथों से दबा दबा कर भी बना सकते हैं)

  6. 6

    इसके बाद इसे तेल में डालकर हल्का गोल्डन होने तक तल लें। इसी तरह सभी पूरियां बनाकर तैयार कर लें। हमारे सिंगाड़े के आटे की पूरी बनकर तैयार है इसे सर्विंग प्लेट में सर्व करें।

  7. 7

    अब साबूदाने की टिक्की बनाने के लिए...साबूदाने को धो कर 6 घंटे के लिए थोड़ा पानी डाल के भिगो दें। अब साबुदाने को एक बर्तन में डाल लें और उसमें 3 उबले आलू, हरी धनिया, 3 हरी मिर्च, 1/2 कप मुमफली दाने, काली मिर्च पाउडर, हरी धनिया।नमक स्वादानुसार, को एक साथ मिला ले।

  8. 8

    अब साबूदाने की गोल टिक्की बना लें।अब एक कढ़ाई में रिफाइंड (तेल) को गरम कर के उसमें टिक्कियों को लो टु मीडियम आंच पर लाल होने तक तल लें। इसी तरह सभी टिक्कीयो को बना कर तैयार कर ले।

  9. 9

    अब आपकी बहुत सुंदर साबूदाने की टिक्की बनकर तैयार है। इसे भी सर्विंग प्लेट में निकाल लें।

  10. 10

    आइए तो अब हरी धनिए की चटनी बनाते हैं...सर्वप्रथम मिक्सी ग्राइंडर में टमाटर, हरी मिर्च, हरी धनिया, जीरा, सेंधा नमक और अदरक व नींबूका रस डालकर महीन पीस लें।

  11. 11

    हमारी व्रत वाली हरी धनिए की चटनी बनकर तैयार हो गई है। इसे भी कटोरी में डालकर सर्विंग प्लेट में सर्व करें।

  12. 12

    चलिए अब स्वीट डिश यानी गाजर का हलवा बनाकर तैयार किया जाए... सर्वप्रथम गाजर को धोकर छील लेंगे और कद्दू कस की सहायता से कस लेंगे। अब एक कढ़ाई में दूध को खौला लें, जब यह खौल जाए तो इसमें कसी हुई गाजर डाल दें और दूध जलने तक ढककर पकाएं। (बीच बीच मे चलाते रहे।)

  13. 13

    जब दूध सूख जाए तब इसमें शक्कर डालकर अच्छी तरह भूंजे । अब इलायची पाउडर और मलाई व घी डाल कर अच्छी तरह भूंजे। अब इसमें काजू बादाम किशमिश व पिस्ते घी मे भूंजकर डाल दें। इसे अच्छी तरह भूंजते रहें।

  14. 14

    जब यह भूंज जाए तब इसमें मावा डालकर अच्छी तरह चलाएं और भूंज लें। अब इसे बादाम और पिस्ते के साथ गार्निश करें।

  15. 15

    अब हमारा गाजर का हलवा भी बनकर एकदम तैयार है इसे भी सेविंग प्लेट में सर्व करें।

  16. 16

    आखिर कार हमारी पूरी थाली बनकर तैयार है। आलू टमाटर की सब्जी, सिंगाड़े के आटे की पूरी, साबूदाने की टिक्की, हरी धनिए की चटनी और गाजर के हलवे को एक थाली में अच्छे से सजाकर सर्व करें और सबसे पहले माता व बाबा को भोग लगाना न भूलें।

  17. 17
  18. 18
  19. 19
  20. 20
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Reeta Sahu
Reeta Sahu @Reeta1234
पर
Bhopal (Madhya Pradesh)
cooking is my Hobby 💗 I love to cook new recipes and present it very well 😍 I hope you all like my Recipes 🙏
और पढ़ें

Similar Recipes