चिली पोटैटो (Chilli potato recipe in hindi)

Sayra bano
Sayra bano @Sayra4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 लोग
  1. 1/2 किलोआलू
  2. 4 बड़े चम्मचकॉर्नफ्लोर
  3. 2शिमला मिर्च
  4. 2प्याज
  5. 1गांठ लहसुन
  6. 1 टुकड़ाअदरक
  7. 1 चम्मचसिरका
  8. 2 चम्मचचिली सॉस
  9. 2 चम्मचटोमेटो सॉस
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 2 चम्मचसफेद तिल
  12. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  13. 1/2 छोटा चम्मचरेड फूड कलर
  14. 2हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    आलू को धोकर छिल लेंगे और लंबे टुकड़ों में काट लेंगे। अब इसमें कॉर्नफ्लोर और फूड कलर मिला लेंगे।

  2. 2

    कड़ाई में तेल गरम करेंगे और आलू को तल लेंगे गैस की आंच तेज रखेंगे, ब्राउन होने तक टलेंगे और फिर निकल लेंगे।

  3. 3

    अब दूसरे पैन में दो चम्मच तेल डालेंगे और गरम होने देंगे अब इसमें बारीक कटा हुआ लहसुन और अदरक डाल कर थोड़ी देर भूनेंगे अब प्याज़ और शिमला मिर्च को भी काटकर मिला लेंगे साथ ही इसमें डालेंगे चिली सॉस, टोमाटोसॉस, नमकऔर शिरका ।सबको अच्छे से मिला लेंगे।

  4. 4

    अब इसमें तले हुए आलू मिला लेंगे, उपर से तिल छिड़क लेंगे और परोसेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sayra bano
Sayra bano @Sayra4
पर

Similar Recipes