मसाला सांबर (Masala sambar recipe in Hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 1 बाउल अरहर दाल
  2. 1 चमचपीली मूंग दाल
  3. 1 कपलौकी
  4. 1/2गाजर
  5. 1ड्रमस्टिक
  6. 2 चमचमुगफली के दाने
  7. 1टमाटर
  8. 1/2 चमचहल्दी पाउडर
  9. 1 चमचऑयल
  10. 1 छोटाटुकड़ा सूखा आम
  11. सांबर के तड़के के लिए
  12. 2 चमचऑयल
  13. 1/4 चमचराई
  14. 1/4 चमचजीरा
  15. 1/4 चमचहींग
  16. 1लाल सूखी मिर्च
  17. 4-5करी पत्ता
  18. 1प्याज
  19. 1टमाटर
  20. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  21. 1/4 चमचहल्दी पाउडर
  22. 1/4 चमचधनिया पाउडर
  23. स्वाद अनुसारनमक
  24. 1 चमचटमाटर लहसुन की चटनी
  25. 1 चमचसांबर मसाला
  26. 1 चमचहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले दोनो दाल को अच्छे से धो कर 1 घंटे भिगोए उसके बाद उसमे हल्दी पाउडर,टमाटर और ऑयल डाल कर उबले कर ले दाल के साथ साथ सब सब्जी और मुगफली के दाने भी उबले कर ले

  2. 2

    अब सब उबले हो गया है उसे कुकर से निकाल ले

  3. 3

    अब दाल को ब्लेंडर से ब्लेंड कर ले फिर एक बड़े बर्तन या तो कुकर में निकाल ले अब उसमे उबले मुगफली के दाने डाले

  4. 4

    अब उबले सब्जी डाले और नमक डाल कर मिक्स करें और उबाले अब एक कड़ाई में ऑयल गरम करे उसमे राई और जीरा डाले

  5. 5

    अब हींग,लाल सूखी मिर्च,करी पत्ता डाले और बाद में प्याज़ डाले प्याज़ अच्छे से सोते हो जाए तब उसमे टमाटर डाले

  6. 6

    अब नमक, हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर और धनियां पाउडर डालें और मिक्स करें अब टमाटर लहसुन की पेस्ट डालें और भून के उसमे थोड़ा सा पानी डाले जिसे हमारे मसाले जल ना जाए

  7. 7

    अब जब ऑयल छुटने लगे तब उसमे सांबर मसाला डाले और उबलती हुई दाल में ये तड़का डाले

  8. 8

    अब मिक्स करें और सूखा आम का टुकड़ा डाले और उबाले अब फिर से 1 चमच सांबर मसाला डाले और मिक्स करे अब हमारा सांबर रेडी है उसमे हरा धनिया डालें

  9. 9

    अब सर्विंग बाउल में निकाल कर सर्व करे आप चाहो तो उसमे थोड़ा सा गुड़ भी डाल सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes