गट्टे की सब्जी और चावल(GATTE KI SABZI AUR CHAWAL RECIPE IN HINDI)

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#MRW #W1
#Combo recipes
गट्टे की सब्जी राजस्थान की पारम्परिक व्यंजन है जिसे विभिन्न क्षेत्रों में भी बनाया जाता है। इसमें बेंसन में मसाले डालकर गट्टे बनाकर उबालने के बाद, तलकर दही में मसाले मिलाकर ग्रेवी बनाई जाती हैं और फिर ग्रेवी में गट्टे को डालकर पकाया जाता है और चावल या रोटी के साथ सर्व किया जाता है।आज मैं दही की जगह पर खट्टापन के लिए टमाटर की ग्रेवी में उपयोग किया है और सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट बना है।जो लौंग दही खाना पसंद नहीं करते हैं वो इस विधि से गट्टे की सब्जी बनाकर खा सकते हैं तो आइए बनाते हैं राजस्थानी गट्टे की सब्जी अपने किचन में।

गट्टे की सब्जी और चावल(GATTE KI SABZI AUR CHAWAL RECIPE IN HINDI)

#MRW #W1
#Combo recipes
गट्टे की सब्जी राजस्थान की पारम्परिक व्यंजन है जिसे विभिन्न क्षेत्रों में भी बनाया जाता है। इसमें बेंसन में मसाले डालकर गट्टे बनाकर उबालने के बाद, तलकर दही में मसाले मिलाकर ग्रेवी बनाई जाती हैं और फिर ग्रेवी में गट्टे को डालकर पकाया जाता है और चावल या रोटी के साथ सर्व किया जाता है।आज मैं दही की जगह पर खट्टापन के लिए टमाटर की ग्रेवी में उपयोग किया है और सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट बना है।जो लौंग दही खाना पसंद नहीं करते हैं वो इस विधि से गट्टे की सब्जी बनाकर खा सकते हैं तो आइए बनाते हैं राजस्थानी गट्टे की सब्जी अपने किचन में।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

55 मिनट।
3 सर्विंग।
  1. 1 कटोरीबेंसन(गट्टे की सब्जी बनाने के लिए)
  2. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी
  3. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  4. 1/2 छोटी चम्मचधनिय
  5. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 छोटी चम्मचहींग
  7. 1/2 कपसरसों तेल
  8. 1 छोटी चम्मचजीरा और पांच फोरन
  9. 2 टुकड़ासूखी लाल मिर्च और तेजपत्ता
  10. 1बडा़ प्याज़ बारीक कटा हुआ। (ग्रेवी बनाने के लिए)
  11. 1टमाटर बारीक कटा हुआ।
  12. 1 छोटी चम्मचहल्दी
  13. 1 छोटी चम्मच धनिय
  14. 1 छोटी चम्मचजीरा
  15. 1 छोटी चम्मच लाल मिर्च
  16. 1 छोटी चम्मच गरम मसाला पाउडर
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 1 कपचावल।(चावल बनाने के लिए)
  19. आवश्यकता अनुसार बारीक कटा हुआ हरा धनिया पत्ती।

कुकिंग निर्देश

55 मिनट।
  1. 1

    सबसे पहले बड़े बर्तन में बेंसन को छलनी में डालकर छान लें फिर उपरोक्त लिए सभी मसाले, नमक, हींग और 1 बड़े चम्मच तेल डाल कर मिला लें और आवश्यकता अनुसार पानी डालकर सख्त बेंसन को गूंथ लें फिर हाथ में तेल लगाकर चिकना कर बेंसन से चित्रानुसार गट्टे बनाएं। फिर गैस आंन कर कड़ाही में पानी डालकर अच्छी तरह से उबाल आने दें।

  2. 2

    अब उबलते पानी में गट्टे डालकर पकाएं और ठंडा होने के लिए प्लेट में निकाल लें फिर छोटे छोटे टुकड़े में काट लें और कड़ाही में तेल गर्म कर गट्टे को सुनहरा होने तक तलकर निकाल लें।

  3. 3

    मैंने 2 बैच में तलकर निकाला है।

  4. 4

    अब कड़ाही में बचे हुए तेल में पांच फोरन, तेजपत्ता, सूखी लाल मिर्च, जीरा और हींग डालकर चटकाएं फिर प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक भूनें।

  5. 5

    अब बारीक कटा हुआ टमाटर और मसाले डालकर खुशबू आने तक भूनें।

  6. 6

    फिर आवश्यकता अनुसार पानी और नमक डालकर अच्छी तरह से उबाल आने पर गट्टे डालकर पकाएं और गरम मसाला पाउडर डालकर मिलाएं और गैस बंद कर ढककर रखें।

  7. 7

    चावल बनाने के लिए गैस आंन कर पतीले में पानी डालकर अच्छी तरह से उबाल आने पर चावल धोकर डालें और चलाते हुए पकाएं जब चावल पक जाए तब छलनी में डालकर पानी निकलने के लिए रखें ताकि एक्स्ट्रा पानी निकल जाए।

  8. 8

    अब गट्टे में कटे हुए हरा धनिया पत्ती डालकर मिलाएं और सर्विंग डिश में निकाल लें फिर चावल को कटोरी में डालकर अच्छी तरह से दबा कर प्लेट में पलट दें।

  9. 9

    फिर आवश्यकता अनुसार प्लेट में गट्टे की सब्जी और चावल निकाल कर गरमागरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes