एलोवेरा जूस (Aloe vera juice)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#Goldenapron23
#W4
#Aloevera
एलोवेरा में मौजूद गुण बाॅडी को हाइड्रेट रखता है, एलोवेरा में विटामिन, खनिज, जिंक, पोटैशियम और एंटी आक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाएं जातें हैं । एलोवेरा त्वचा विकार ,कब्ज जैसे समस्याओं से दूर रखते हैं । एलोवेरा हमारे शरीर के साथ आँखो और बालों को भी हेल्दी बनाने में मदद करता है ।

एलोवेरा जूस (Aloe vera juice)

#Goldenapron23
#W4
#Aloevera
एलोवेरा में मौजूद गुण बाॅडी को हाइड्रेट रखता है, एलोवेरा में विटामिन, खनिज, जिंक, पोटैशियम और एंटी आक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाएं जातें हैं । एलोवेरा त्वचा विकार ,कब्ज जैसे समस्याओं से दूर रखते हैं । एलोवेरा हमारे शरीर के साथ आँखो और बालों को भी हेल्दी बनाने में मदद करता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
1 सर्विंग
  1. एलोवेरा एक टहनी
  2. 1 कपपानी
  3. नींबू का रस
  4. स्वाद अनुसारकाला नमक/या शहद

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    एलोवेरा जूस बनाने के लिए सबसे पहले आप एलोवेरा के पौधे से एक एलोवेरा की टहनी काट लें ।

  2. 2

    अब चाकू की सहायता से एलोवेरा के छिलके और किनारों को अच्छी तरह से हटा दें । और एक चम्मच की सहायता से एलोवेरा के जेल निकाल ले और एक बर्तन में रख लें । अब इसे एक बार साफ पानी से धो ले । ऐसा करने से एलोवेरा की कड़वाहट दूर हो जाती हैं ।

  3. 3

    अब मिक्सर जार में एलोवेरा को एक पानी मिला कर ब्लेंड कर दें ।

  4. 4

    अब इसे छान ले और नींबू का रस और काला नमक मिलाएं ।

  5. 5

    एलोवेरा जूस तैयार है इसे पियें ।

  6. 6

    विधि

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Top Search in

Similar Recipes