फलहारी दही वड़ा

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#AK
#कच्चाकेला

शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2-3 सर्विंग
  1. 3कच्चे केला
  2. 3 चम्मचसिंघाड का आटा
  3. 2 चम्मचदरदरी पीसी हुई मूंगफली
  4. 2हरी मिर्च धनिया पत्ती आवश्यकता
  5. 1/2 टी स्पूनजीरा
  6. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  7. सेंधा नमक स्वादानुसार
  8. तेल आवश्यकता अनुसार तलने के लिए
  9. 1 कपदही
  10. 1/2 टी स्पूनजीरा पाउडर
  11. 2 चम्मचअनार दाने

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले केला को धोकर कुकर में 1 गिलास पानी मिला कर 3 सिटी आने तक उबाल ले । और थोड़ा ठंडा होने पर इसका छिलका निकाल ले ।

  2. 2

    अब केला को गर्म ही मैस करे और इसमें सिंघाड का आटा मिलाएं । और धनिया पत्ती, हरी मिर्च, लाल मिर्च, सेंधा नमक, मूंगफली मिलाएं और सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर डो तैयार करे ।

  3. 3

    अब तैयार डो की वड़े बनाएं और तेल गर्म कर सभी को सुनहरा होने तक तल ले ।

  4. 4

    सभी वड़ा इसी तरह से बनाएं और तेल छान कर निकल ले ।

  5. 5

    कटोरी में वड़ा रखे और फिर इसमे दही मिला ले और अनार दाना, धनिया पत्ती और भून जीरा पाउडर से ग्रानिश कर सर्व कीजिए ।

  6. 6
  7. 7
  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes