शेयर कीजिए

सामग्री

25 mins
  1. 1 कपमावा
  2. 1/4 कपचीनी
  3. 1/2नारियल बूरा
  4. 3 चम्मचबारीक कटा हुआ बादाम काजू
  5. 1चिरौजी
  6. 1 चम्मचघी
  7. 2हरी इलायची
  8. 5-6केसर के रेशे गर्म दूध भिगोया हुऐ

कुकिंग निर्देश

25 mins
  1. 1

    मोदक बनाने के लिए सभी आवश्यक सामग्री को निकाल ले । कढाई मे घी गर्म कर उसमें सभी ड्राई फूट्रस को मिलाएं और भून कर अलग निकाल कर रख दें और अब इसमे नारियल बूरा मिलाएं और 2 मिनट तक भून कर अलग निकाल कर रख दें ।

  2. 2

    फिर इसमे मावा मिला कर भून ले । मावा थोड़ा सा ठंडा होने दे और फिर इसमे सभी सामग्री मिलाएं और चीनी मिला कर मिक्स कर ले ।

  3. 3

    मोदक बनाने के सांचे में घी लगाए और मावा मिश्रण भरे और मोदक बनाएं ।

  4. 4

    सभी मोदक इसी तरह से बनाएं और फिर भिगोया हुऐ केसर के रेशे को मोदक पर लगाए । गणपति बप्पा को भोग लगाए और प्रसाद सभी में बांटे ।

  5. 5

    गणपति बप्पा मोरिया 🙏🏼🙏🏼

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes