स्ट्रॉबेरी कप केक (Strawberry cake recipe in hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#LFB
आसान सी स्ट्रॉबेरी कपकेक जो ताज़ी स्ट्रॉबेरी और स्वाद से भरपूर हैं! वे नरम और फूले हुए हैं और सिर्फ 1 कटोरे में एक साथ आते हैं।
ये एगलेस स्ट्रॉबेरी कपकेक नरम, फूले हुए और नम हैं! असली स्ट्रॉबेरी स्वाद से भरपूर और ऊपर से स्वादिष्ट गुलाबी स्ट्रॉबेरी फ्रॉस्टिंग के साथ और भी मज़ेदार लगते है खाने में।

स्ट्रॉबेरी कप केक (Strawberry cake recipe in hindi)

#LFB
आसान सी स्ट्रॉबेरी कपकेक जो ताज़ी स्ट्रॉबेरी और स्वाद से भरपूर हैं! वे नरम और फूले हुए हैं और सिर्फ 1 कटोरे में एक साथ आते हैं।
ये एगलेस स्ट्रॉबेरी कपकेक नरम, फूले हुए और नम हैं! असली स्ट्रॉबेरी स्वाद से भरपूर और ऊपर से स्वादिष्ट गुलाबी स्ट्रॉबेरी फ्रॉस्टिंग के साथ और भी मज़ेदार लगते है खाने में।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनिट
3-4 सर्विंग
  1. स्ट्रॉबेरी कपकेक लिए सूखे सामग्री:-
  2. 2 कपमैदा
  3. 1/2 कपपीसी हुए चीनी
  4. 2छोटे चम्मच बेकिंग पाउडर
  5. 1/2छोटे बेकिंग सोडा
  6. 3 बड़े चम्मचअमूल पाउडर
  7. चुटकीभर नमक (वैकल्पिक)
  8. गीली सामग्री के लिए:-
  9. 2 कपस्ट्रॉबेरी (अच्छे से धोकड़ सुखाए हुए)
  10. 1/4 कपतेल
  11. 1 कपदूध
  12. 1छोटे चम्मच फूड कलर
  13. 1छोटे चम्मच सिरका
  14. 1छोटे चम्मच वनीला एसेंस

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनिट
  1. 1

    स्ट्रॉबेरी कपकेक बना ने के लिए एक बाउल में दूध,तेल औरसिरका मिक्स कर के 5 मिनिट के लिए रेस्ट करने दे।
    तब तक अपनी सभी स्ट्रॉबेरी को एक ब्लेंडर या फूड प्रोसेसर में डालें। जब तक और टुकड़े न रह जाएं तब तक प्यूरी बनाएं।
    साथ ओवन या कड़ाई को 10 मिनिट के लिए फ्री हिट कर ने के लिए चोर दे।

  2. 2

    अब दूसरे बाउल के ऊपर एक छनी रखे उसमे मैदा, पीसी हुई चीनी, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, अमूल पाउडर और चुटकी भर नमक डाल ए दो बार छान ले।
    अब दूध मिक्स वाली बाउल में स्ट्रॉबेरी प्यूरी डाल के अच्छे से मिक्स कर ले।
    अब इसमें सारे सूखे सामग्री डाले और अच्छे से मिक्स कर दे ।
    अब इसमें फूड कलर और फ्रेश कटे हुए स्ट्रॉबेरी डाल और हल्के हाथों मिक्स कर ले।

  3. 3

    अब सारे कप केक मोल्ड में सारे केक बैटर डाले पूरा भरे नही।
    एक प्लेट में या बेकिंग ट्रे में सारे कप केक मोल्ड डाले और दो से तीन बार टक कर ले टेक ऊपर मिश्रण के बुलबुले देख जाए ।
    अब इसे 15-20 मिनिट के लिए बेक होने रखे और ऊपर से अच्छे से कवर कर दे।

  4. 4

    तय समय के बाद ढक्कन हटाए एक टूथ पिक मदत से चेक कर ले।
    अगर टूथ पिक साफ निकले तो हमारे स्ट्रॉबेरी कपकेक तैयार है ।
    बेकिंग का समय आपकी कपकेक ट्रे और आपके व्यक्तिगत कपकेक के आकार पर निर्भर करेगी।

  5. 5

    अपनी पसंद की फ्रॉस्टिंग तैयार करें।
    जब कपकेक पूरी तरह से ठंडे हो जाएं, तो कपकेक को ठंडा होने के वैकल्पिक रूप से, कपकेक पर फ्रॉस्टिंग कर सकते यदि चाहें तो ताज़ी स्ट्रॉबेरी और फ़्रीज़-सूखी स्ट्रॉबेरी/रास्पबेरी से सजा सकते है।
    मैंने तो फ्रॉस्टिंग और घर के बने स्ट्रॉबेरी चॉकलेट से सजाए है।

  6. 6

    हमारे घर पे सब स्ट्रॉबेरी के शौकीन हैं,मुझे और मेरे फैमिली को स्ट्रॉबेरी कपकेक बहुत पसंद हैं।
    ये कपकेक बिल्कुल कोमल, हल्के और नम हैं, जो किसी भी अवसर के लिए एकदम सही मिठाई हैं। आपको बस कुछ सरल सामग्रियों की आवश्यकता है, और कुछ ही समय में आपके पास ये कपकेक होंगे।
    ए केक आप आसानी से बना के रख सकते हो फ्रिज में कम से कम 2 वीक के लिए जब चाहे गार्निश कर के या ऐसे ही खा सकते हो।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes