लेफ्टओवर सामक राइस उपमा कटलेट (Leftover Samak {Barayard} Rice Uapma Cutlet ki recipe in hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#ga24
बारन्यार्ड (सामक) चावल का उपमा गाजर डालकर बनाया था . बच जाने के बाद उसी को यूज करके मैंने कटलेट बनाया जिसकी प्रेरणा मुझे @SudhaAgrawal_123 की रेसिपी से मिली लेकिन यह उपवास में खाने वाले तरीके से बनाया है . बहुत ही टेस्टी बना. उपमा मैंने गाजर डालकर बनाया जिससे यह बहुत आकर्षक बना .

लेफ्टओवर सामक राइस उपमा कटलेट (Leftover Samak {Barayard} Rice Uapma Cutlet ki recipe in hindi)

#ga24
बारन्यार्ड (सामक) चावल का उपमा गाजर डालकर बनाया था . बच जाने के बाद उसी को यूज करके मैंने कटलेट बनाया जिसकी प्रेरणा मुझे @SudhaAgrawal_123 की रेसिपी से मिली लेकिन यह उपवास में खाने वाले तरीके से बनाया है . बहुत ही टेस्टी बना. उपमा मैंने गाजर डालकर बनाया जिससे यह बहुत आकर्षक बना .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

12 कटलेट
  1. 1बड़ा कटोरा बारन्यार्ड राइस उपमा (मेजरमेंट कप से करीब 2.5 कप)
  2. 1/2कटी धनिया पत्ती
  3. 1/2 टी स्पूनआमचूर पाउडर
  4. 1 टी स्पूनया स्वादानुसार मिर्च पाउडर
  5. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  6. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सामक (बारन्यार्ड) चावल से बनी उपमा की रेसिपी मैं शेयर कर चुॅकी हुॅ जिसका लिंक यहाॅ दे रही हुॅ. इससे आपको पता चल जाएगा कि उपमा में कौन कौन सामग्री डली हुॅई है. उपमा को अच्छे से हाथ से मिक्स करें जिससे उसमें डाला हुॅआ आलू मैश हो जाएं. फिर उसमें धनिया पत्ती धो कर उसका पानी छटक कर काट कर डाल दे. साथ ही मिर्च पाउडर, आमचूर पाउडर और काली मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें. अब नानस्टिक तवा, फ्राइंग पैन या लौहे का तवा जिसे पहले ही पराठा बना कर चिकना कर लिया गया हो उसे गर्म करें.

  2. 2

    फिर उपमा से बड़े नींबू के साइज का गोला लें कर उसे कटलेट का शेप दे कर तवा में दो टेबल स्पून तेल डाल कर उसे कटलेट में लगा कर तवा के साइड में रख दे. धीमी आंच पर उसे सिंकने दे. तवा हिला कर बीच में जमा तेल सभी कटलेट के नीचे जाने दे. जब एकतरफ लाल हो जाएं तो उसे एक एक करके पलट दे. यदि बीच में तेल बचा हो तो उसे ही तवा घुमा कर फैला दे नहीं तो साइड से थोड़ा तेल डाल दे. दोनों तरफ से आलू टिकिया जैसा कलर आने तक उलट पलट कर लाल करके प्लेट में निकाल लें.

  3. 3

    उसके बाद तवा में तेल डालकर दूसरी ट्रिप के कटलेट को सेंकने के लिए तवा में रख दें. जिसे की पहली ट्रिप की टीकिया सेंकते समय ही बनाकर तैयार कर लें. उसे भी पहले की तरह सेंक लें. बाकी बची कटलेट को भी उसी तरह बना लें.

  4. 4

    इसे बनाने के 2-3 मिनट बाद सर्व करें जिससे अंदर से गीला गीला नहीं लगेगा. इसके साथ सर्व करने के लिए कोई उपवास में खाने वाली चटनी या डिप बना लें. मैंने दही का थोड़ा पुदीना पत्ती, धनिया पत्ती, काली मिर्च पाउडर और सेंधा नमक डालकर डिप बनाया है. इसे गर्म ही सर्व करना है. यदि कोई फैमिली मेंबर तुरंत नहीं खाने वाले हो तो इसे दुबारा गर्म करके दे या फिर उसी समय बनाएं लेकिन यह बनने में समय लगता है.

  5. 5

    #नोट -- कटलेट को अपने अनुसार हार्ट शेप या ओवल शेप दे. इसे न ज्यादा मोटा बनाना है और न ही पतला.

  6. 6

    यदि आप उपवास में रिफाइंड ऑयल नहीं खाती है तो घी में बना लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Top Search in

Similar Recipes