फेवरेट थाली इन 30 मिनट्स (Favourite Thali in 30 Minutes ki recipe in hindi)

इस थाली में बूंदी की कढ़ी,आलू का भूज्जिया, चावल और घी का गोल पराठा है . इस आप लंच और डिनर दोनों में से किसी में भी 30 मिनट में बना सकती है लेकिन इसके लिए हर चीज़ अलग अलग बर्तन में बनानी होगी और दोनों गैस चुल्हा यूज करके फटाफट बनाना होगा. जल्दी जल्दी बनाना था इसलिए ज्यादा स्टेप पिक नहीं ले पाई . कढ़ी और आलू का भूज्जिया का कॉम्बिनेशन हमें रोटी, पराठा और चावल सबके साथ अच्छा लगता है .
मैंने थाली की रेसिपी शुरू करने के समय का पिक, रोटी बनाने के पहले का पिक और पूरी थाली की रेसिपी तैयार हो जाने के बाद का पिक घड़ी के साथ लिया . थाली सर्व बाद में किया .
फेवरेट थाली इन 30 मिनट्स (Favourite Thali in 30 Minutes ki recipe in hindi)
इस थाली में बूंदी की कढ़ी,आलू का भूज्जिया, चावल और घी का गोल पराठा है . इस आप लंच और डिनर दोनों में से किसी में भी 30 मिनट में बना सकती है लेकिन इसके लिए हर चीज़ अलग अलग बर्तन में बनानी होगी और दोनों गैस चुल्हा यूज करके फटाफट बनाना होगा. जल्दी जल्दी बनाना था इसलिए ज्यादा स्टेप पिक नहीं ले पाई . कढ़ी और आलू का भूज्जिया का कॉम्बिनेशन हमें रोटी, पराठा और चावल सबके साथ अच्छा लगता है .
मैंने थाली की रेसिपी शुरू करने के समय का पिक, रोटी बनाने के पहले का पिक और पूरी थाली की रेसिपी तैयार हो जाने के बाद का पिक घड़ी के साथ लिया . थाली सर्व बाद में किया .
कुकिंग निर्देश
- 1
सबसे पहले चावल को पानी में डालें. कुकर, ढक्कन, रबर और सीटी को पानी से धो लें. कुकर में पानी और नमक डाल कर सबसे तेज वाले बर्नर पर गैस ऑन करके चढ़ा दे. उसके बाद चावल को तीन या चार पानी से धो कर कुकर में डाल कर ढक्कन में रबर लगा कर ढक्कन बंद कर दें और फिर सीटी लगा दे. ऑच तेज रखें. अब भूज्जिया बनाने की तैयारी करनी है. एक गहरे बर्तन में पानी ले जिसमें आलू काट काट कर डालते जाना है.हर आलू को लम्बाई में चार भाग में काट कर फिर चाॅपिग बोर्ड में रख कर जल्दी जल्दी पतला पतला काटना है या अपने अनुसार पतला पतला काटना है. जैसे ही तीन आलू कट जाए फ्राइंग पैन धो कर गैस बर्नर चला कर उस पर रख दे और फिर लास्ट आलू काटने लगे. फिर उसे अच्छे से धो लें.
- 2
चावल को 2-3 सीटी होने के बाद गैस ऑफ कर दे. कुकर ठंडा होने के तुरंत बाद खोलना है इसलिए आप जिस चावल को यूज करती है वह जितने सीटी में पकता है उससे 1 ज्यादा सीटी लगानी है. (मैं बिना पाॅलिश वाली लश्करी कोलम चावल यूज करती हुॅ जिसे हर 2 सीटी होने तक पकाती हुॅ).तब तक फ्राइंग पैन का पानी सूख गया होगा उसमें तेल डालें और तेल के गर्म होते ही जीरा, मिर्च तोड़ कर डाल दे. उसके चटकने के बाद हींग डालकर आलू पानी से निकाल कर डाल दे. उसे मिक्स करें और नमक डालें. फिर से एक बार मिक्स करके.ढक्कन ढक कर उसे सबसे छोटे बर्नर में ट्रांसफर कर दे. अब कुकर को गैस चुल्हा से हटाकर किचन प्लेटफार्म पर स्टैंड पर रख दे. कुकर अपने आप ठंडा होने दे. अब कढ़ी बनाने की तैयारी शुरू करें.
- 3
भूज्जिया को ढक्कन हटाकर हर थोड़ी देर में उलट पलट करते हुॅए आगे का काम करें.दही और बेसन मिक्स कर के उसे फेंटे.फिर उसमें आवश्यकतानुसार पानी डाले. अब कड़ाही पानी से धो कर मिडियम साइज बर्नर में तेज ऑच पर गर्म होने रखें. जब तक कड़ाही का पानी सूख रहा है तब तक लहसुन छिल कर कूटना शुरू कर लें.कड़ाही का पानी सूखते ही ऑच कम करके उसमें तेल डालें. जब तक तेल गर्म हो रहा है तब तक लहसुन अच्छे से कूट लें. तेल गरम होते ही उसमें जीरा,राई, सूखी लाल मिर्च और तेजपत्ता तोड़ कर डाल दे. उसके चटकते ही हींग डालकर लहसुन डाल दे. उसे मिक्स करें.लहसुन के लाल होते ही बेसन मिक्स दही उसमें डाल दे.ऑच तेज कर दे. नमक, हल्दी और मिर्च पाउडर भी डाल दें. बड़ा चम्मच उसमें डले रहने दे जिससे कढ़ी उबल कर गिरे नही.
- 4
अब तक भूज्जिया पक गया होगा और स्पैचुला से काटने पर कटने लगेगा. इसलिए उसमें हल्दी और नमक डालकर मिक्स कर दे. थोड़ी देर और बिना ढके भूनें. अब तक कुकर भी ठंडा हो गया होगा. कढ़ी में उबाल आते ही उसमें बूंदी डाल दे. उसके 1 मिनट बाद कढ़ी और भूज्जिया दोनों का गैस ऑफ कर दे.
- 5
30 मिनट में चावल, बूंदी की कढ़ी और आलू का भूज्जिया सर्व करने के लिए तैयार है लेकिन पराठा या रोटी अभी नही बनी है. वह भी आप 30 मिनट के अंदर तैयार कर सकती है (यदि पिक लेने के लिए हाथ धोना, हाथ पोंछना फिर फोन उठा कर पिक लेना फिर हाइजिन मेंटेन करने के लिए फिर से हाथ धोकर पोंछने का काम न करना हो).
- 6
आटा जल्दी सा पानी डाल कर नरम आटा लगा लें और तुरंत ही गोल पराठा बना लें. जल्दबाजी में पराठे का टेक्सचर अलग हो सकता है या फिर पसंद के अनुसार रोटी बनाएं. पिक में 2 घी डालकर बना हुॅआ पराठा है.
- 7
अब खाना सर्व करने के लिए तैयार है. साथ में प्याज़ छिल, धो और काट कर प्लेट में दे दे. पसंद के अनुसार हरी मिर्च भी दे.
- 8
#नोट-- यदि ज्यादा लोगों के लिए यही खाना जल्दी बनाना हो तो आपको भूज्जिया काटने में किसी की हेल्प लेनी होगी और चावल को इलेक्ट्रिक राइस कुकर में बनाना होगा जिससे कुकर ठंडा होने में समय न लगे.
- 9
कुकस्नैपस
आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !
Similar Recipes
-
देसी थाली (Desi thali recipe in hindi)
एक थाली में प्याज की पकौड़ी की कढ़ी, अचारी आलू फ्राई ,हरी मिर्ची फ्राई ,करेला की सब्जी,गुड ,चावल और रोटी है। खाना खाने के बाद कुछ मीठा खाना चाहिए इसलिए इस थाली में गुड़ का इस्तेमाल किया गया है। #home #mealtime Gunjan Gupta -
मखाना कढ़ी (Makhana Kadhi ki recipe in hindi)
#ga24इसके नाम से ही पत्ता चल जाता है कि मखाना डाल कर कढ़ी बनी हुॅई है . कढ़ी हर किसी को पसंद है भले इसे बनाने का तरीका अलग होता है . कोई राई,करी पत्ता डालता है तो कोई जीरा,तेजपत्ता . जहां तक इसके स्वाद की बात करें तो मखाना का अपना कोई खास स्वाद नही होता है . जिसके साथ बनाओ उसका स्वाद अपने में ले लेता है इसलिए कढ़ी का स्वाद कढ़ी जैसा ही रहा. आप इस रेसिपी को अपने तरीके से बना कर इसका आनन्द ले.मुझे इस रेसिपी को बनाने का आईडिया कुकपैड के एक ऑथर से ही मिली है . मैं इस रेसिपी के माध्यम से उस आईडिया को फिर से शेयर कर रही हुॅ. Mrinalini Sinha -
सिंपल थाली (simple thali recipe in Hindi)
इस थाली में हमने बनाया है मसाला मटर, दही आलू, बूंदी रायता और रोटी।#ishi#sh#com Pari -
बिहारी विंटर लंच थाली (Bihari Winter Lunch Thali recipe in hindi)
#Win#Week6#bye2022हर कोई अपने घर में वहीं रेसिपी ज्यादा बनाता है जो उसके प्रांत का है. मैंने बचपन में राॅची में रही हुॅ जो कि पहले बिहार में था. इसी वजह से मैं भी ज्यादातर बिहार की ही रेसिपी बनाती हुॅ. बिहार में जाड़े के मौसम में अक्सर दोपहर के खाने में इसी तरह की थाली बनाई जाती है और लौंग चाव से खाते है . इस थाली में आलू गोभी मटर की सब्जी, रोस्टेड टमाटर की चटनी, धनिया पत्ती की चटनी विथ रोस्टेड टमाटर, पत्तागोभी मटर बचका, चावल, सिम्पल दाल जीरा मिर्च के छौंक के साथ और रोटी है . रोटी ज्यादातर उन्हीं घरों में दोपहर में बनता है जिनके घर डायबिटीज का प्रोब्लम किसी को रहता है. इन रेसिपी को बनाने में सरसों का तेल यूज किया जाता है . खाना सर्व करते समय जिस चीज़ को जिस मात्रा में सर्व करना होता है उस अनुसार बरतन का चयन होता है . यह मेरी इस साल की लास्ट रेसिपी है . Mrinalini Sinha -
लेफ्टओवर सामक राइस उपमा कटलेट (Leftover Samak {Barayard} Rice Uapma Cutlet ki recipe in hindi)
#ga24बारन्यार्ड (सामक) चावल का उपमा गाजर डालकर बनाया था . बच जाने के बाद उसी को यूज करके मैंने कटलेट बनाया जिसकी प्रेरणा मुझे @SudhaAgrawal_123 की रेसिपी से मिली लेकिन यह उपवास में खाने वाले तरीके से बनाया है . बहुत ही टेस्टी बना. उपमा मैंने गाजर डालकर बनाया जिससे यह बहुत आकर्षक बना . Mrinalini Sinha -
नवमी स्पेशल थाली (NavmiSspecial Thali Recipe in Hindi)
#MRW#week4#psr हमारे यहां नवरात्रि सेलिब्रेट नही होती इसलिए कोई फलाहार भी नही बनता है, लेकिन इस बार मैंने पहली बार नौ दिनों tk फलाहार बनाया और अष्टमी और नवमी की स्पेशल थाली भी बनाई। अष्टमी की फलाहारी थाली की रेसिपी मैं शेयर kr चुकी हूं,आज नवमी स्पेशल थाली की रेसिपी आप सभी के साथ शेयर कर रही हूं। इस थाली में मैंने भोग वाले चने, खीरे का रायता, भंडारे वाली कद्दू की सब्जी, मटर पुलाव पूड़ी और सूजी का हलवा बनाया है। यहां मैं कद्दू की सब्जी, रायता और पूड़ी की रेसिपी करूंगी। ये दोनों थालियां शुद्ध जैन थाली हैं। Parul Manish Jain -
अष्टमी की भोग थाली(ashtami ki bhog thali recipe in hindi)
#oc#week1आज की मेरी थाली अष्टमी की भोग की थाली है इसमें आलू की सब्जी, चने, पूरी, और खीर है। अष्टमी के दिन कन्या पूजन होता है और यही बनाया जाता है Chandra kamdar -
वेज थाली/ शाकाहारी थाली (Veg thali / shakahari thali recipe in Hindi)
मटर-पनीर चावल दाल रोटी वाली वेज थाली#ghar Keshari Chintan Parihar -
वेज थाली (veg thali recipe in Hindi)
#sh#comहैलो दोस्तो आज मैंने बनाया है हल्का और टेस्टी ख़ाना दाल, चावल, रोटी, आलू का चोखा और अचार sarita kashyap -
दीपावली स्पेशल थाली (deepawali special thali recipe in Hindi)
#du2021दीपावली स्पेशल थाली राजमा,गोभी आलू,तोरी,चावल की खीरदिवाली दीपो का त्योहार है यह पूरे भारतवर्ष में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है आज मैने दीपाली सोशल भोग थाली तैयार की है इसे मैने बिना प्याज,लहसुन के।तैयार किया है Veena Chopra -
थाली (thali recipe in Hindi)
नमकीन चावल मीठे चावल पूरी आलू की सब्जी दही का सादा रायता,होली स्पेशल थाली नमकीन चावल मीठे चावल आलू की सब्जी ओर पूरी दही का सादा रायता ये हमारे यहाँ शाम को बनाये जाते हैं #fm2 Pooja Sharma -
लेफ्टोवर का मेकओवर इंडियन थाली (indian thali recipe in hindi)
#leftआज मैंने पूरी थाली बचे हुए चावल, दाल, ओर रोटी से की है इसे देख कर कोई कह ही नहीं सकता के ये बचे हुए खाने से है थैंक्यू कुक पैड जिसके कारण इतनी अच्छी अच्छी चैलेंजेस आती है, मेरी थाली सच में बोहोत ही टेस्टी बनी है मेरी थाली की रेसीपी बिलकुल अलग ओर नई है क्युकी ये मेरी मां की रेसीपी है Rinky Ghosh -
रक्षाबंधन लंच थाली(rakshabandhan lunch thali recipe in Hindi)
#RD 2022#RMW#sn2022#JC#week2 त्यौहारों पर हम कई तरह के पकवान बनाते हैं और त्यौहार वाले दिन का लंच या डिनर भी कुछ स्पेशल बनता है, इसलिए इस रक्षाबंधन पर मैंने ये स्पेशल उत्तर भारतीय लंच थाली बनाई है। घर पर जितने भी गेस्ट आए सभी को मेरी ये थाली बहुत पसंद आई। ये मेरी जैन थाली है, इस थाली में मैंने मटर पुलाव, पंजाबी छोले मसाला, कच्चे केले की सूखी सब्जी, बूंदी रायता, सेवईं की खीर, खमण ढोकला, दाल की पूड़ी, क्रंची पनीर स्टिक्स, रबड़ी घेवर और चॉकलेटी बिस्कुट रोल बनाए हैं। आपने इस राखी पर क्या स्पेशल बनाया मुझे जरुर बताएं और अगर आपको मेरी ये थाली पसंद आई तो प्लीज मुझे कमेंट जरुर करें | Parul Manish Jain -
बैंगोली वेज थाली (Bengali veg thali recipe in Hindi)
#home#mealtimeweek 3 post 4 बेंगोलि थाली में लंच टाइम में कम से कम ४ ५ तरह के सब्जी रहती है और साथ कुछ फ्राई आइटम तो रहती ही है । Gayatri Deb Lodh -
गुजराती थाली (Gujarati thali recipe in Hindi)
#gharजब रेस्टोरेंट में खाते है वो स्वाद कहां जो घर के खाने में होता है।घर के बने हुए खाने की बात ही कुछ अलग होती है।आज मैने बनाई है गुजराती थाली जो घर पे मेहमान आए हो तब हर गुजराती के घर में बनती है।जिसमें है पूरी,रोटी,पराठा,भाखरी,चोली की सब्जी,आलू की सब्जी,दाल,चावल,कढ़ी,खिचड़ी,गोबी का संभारा,गाजर का स्मभरा,गाजर का हलवा,केसर बासुंदी,खमन,मेथी के पकोड़े,खजूर इमली की चटनी,आम का मुरब्बा,मिर्च का अचार,उरद पापड़, फ्रायमस, गुड़,छाछ और मीठे पान का मुखवास। Anjana Sheladiya -
अष्टमी की थाली (ashtami ki thali recipe in Hindi)
#nvdआज की मेरी थाली कुमारी कन्याओं के लिए बनाई है। छोटी-छोटी बच्चियों के लिए यह खाना बना है इसलिए एकदम सिम्पल सा है।इस थाली चने, आलू की सब्जी, खीर, पूरी और खमण ढोकला है Chandra kamdar -
कढ़ी पकौड़ा (Kadhi Pokoda recipe in hindi)
#AP#W4यह बिहारी स्टाइल से बनी हुॅई कढ़ी पकौड़ा है इसलिए इसमें जीरा और तेजपत्ता है राई और करी पत्ता है. शायद पंजाबी लोग भी बिना राई करी पत्ता डाले कढ़ी बनाते है . इस कढ़ी में मैंने दही और रेडीमेड छाछ दोनों को मिलाकर डाला है आप इसे केवल दही डालकर भी बना सकती है. यह सबका फेवरेट है इसलिए इसके बारे में ज्यादा कुछ लिखने की जरूरत नही है . Mrinalini Sinha -
आटा गोंद लड्डु (Aata Gond Laddoo recipe in hindi)
#Win#week5#bye2022गोंद का लड्डु जाड़े में बनने वाली खास रेसिपी है .यह लड्डु हेल्थ की नजर से भी बहुत अच्छा होता है क्योंकि इसमें मिठास के लिए गुड़ डला हुॅआ है . यह भी जाड़े के मौसम के लिए बहुत अच्छा होता है और भी बहुत कुछ है . हेल्दी होने के साथ साथ टेस्टी भी है . यह मैंने @SudhaAgrawal_123 की रेसिपी को देखने के बाद बनाया है . Mrinalini Sinha -
नवरात्रि की फलाहारी थाली (navratri ki falahari thali recipe in Hindi)
#nvdआज की मेरी थाली नवरात्रि की फलाहारी थाली हैइसमें आलू की सब्जी, लौकी की सब्जी,सामा चावल, लौकी के थेपला, दही और काजू कतली है।ये सब वस्तुएं गुजरातियों की पसंदीदा है। Chandra kamdar -
दीपावली स्पेशल थाली (Deepawali special thali recipe in Hindi)
#du2021दीपावली जगमग रोशनी का त्योहार हैं ,जिसे बहुत हर्षोल्लास के साथ पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता हैं.साल भर सभी को इस त्योहार का इंतजार रहता है और इस त्योहार पर हम सभी तरह- तरह के पारंपरिक पकवान बनाते हैं. वस्तुतः यह दीपावली स्पेशल थाली हमारी परंपराओं का संवहन करती है. इसमें दीपावली पर बनने वाली प्रमुख सब्जी #जिमीकंद भी शामिल है. जिमीकंद की सब्जी के अतिरिक्त, मटर पनीर की सब्जी, कद्दू की खट्टी मीठी सब्जी, आलू की ड्राई सब्जी, बूंदी रायता , पुलाव, सलाद, कचौड़ी और मीठे में चावल पिस्ता खीर सम्मिलित हैं| Sudha Agrawal -
फलाहारी खाने की थाली (falahari khane ki thali recipe in Hindi)
#Nvdफलाहारी खाने की थाली में मैंने आज बनाया है आलू का हलवा, कूटू के आटे की पकौड़ी, समा के चावल साथ में है हरे धनिए की चटनी और दही Rashmi -
टमाटर की चटपटी चटनी (Tamatar Ki Chatpati Chutney ki recipe in hindi)
#cheffebयह डिनर में रोटी सब्जी के साथ साइड डिश के रूप में सर्व करने वाली चटनी है. इस चटनी में इमली का खट्टापन, गुड़ की मिठास और मिर्च का तीखापन है . सब्जी कम रहने पर इसके साथ भी रोटी पराठा खा सकती है . Mrinalini Sinha -
-
फलाफल पिटा (Falafel Pita ki recipe in hindi)
यह अरब देश की रेसिपी है . यह वहाॅ का स्ट्रीट फूड है . यह दुबई और आबूधाबी में मिलता है है. इसे मेरे हसबैंड ने आबूधाबी में बहुत बार खाया है . उन्हें मेरी बनाई यह रेसिपी पसंद आई . यह एक प्रकार से सैण्डबिज ही होता है . मैंने इसे हम्मस के साथ सर्व नही किया है इसे देशी टौमेटो सॉस के साथ सर्व किया . पारंपरिक रेसिपी में पिटा ब्रेड केवल मैदा से बनाया जाता है लेकिन मैंने आटा मैदा दोनों यूज किया है . घर के खाने को हमेशा इस तरीके से बनाना चाहिए कि फैमिली मेंबर्स आसानी से पचा सके . हर किसी की पचाने की शक्ति अलग अलग होती है, कुछ उम्र का असर होता है .#CA2025#week14 Mrinalini Sinha -
नवरात्रि भोग प्रसाद थाली (Navratri bhog prasad thali recipe in Hindi)
#nvd# navmiजय माता दीनवरात्रि में नवमी के दिन हलवा, चने, खीर ,पूरी बनाकर माता रानी को भोग लगा अपनी श्रद्धा और प्रेम अर्पण करते हैं. इस भोग प्रसाद थाली की विशेष महत्व हैं और इसमें विशेष स्वाद होता है. इस थाली में साथ में आलू की सात्विक सब्जी है| Sudha Agrawal -
फलाहारी थाली (falahari thali recipe in Hindi)
#nvdआज फलाहारी थाली मे मैने सुखे आलू, मलाइ पनीर, प्लेन दही,मूली का पराठा,चटनी औऱ लौकी की बर्फी बनाई है आप भी रेसीपी देखे...... Meenu Ahluwalia -
फलाहारी थाली (falahari thali recipe in Hindi)
#nvd नवरात्रि व्रत स्पेशल फलाहारी थालीनवरात्रि व्रत में मैंने इस बार बनाई है ये स्वादिष्ट फलाहारी थाली, जिसमें मैंने बनाया है सेब का हलवा, आलू टमाटर की सब्जी, खीरे का रायता, खीरे का सलाद और सिंघाड़े के आटे की पूरी। मैंने सोचा कि अपनी इस स्वादिष्ट रेसिपी को आप सभी से साझा करूं। beenaji -
लंच थाली (lunch thali recipe in Hindi)
#sh#com लौकी चनादाल,बूँदी रायता,राइस और रोटी#sh#fav लंच में बना यह खाना उत्तर भारत की पसंदीदा डिश मे से एक है.लंच में बनी हुई चने की दाल,बूंदी का रायता, राइस और रोटियां एक संपूर्ण संतुलित पौष्टिक आहार है. मेरे परिवार की यह फेवरेट लंच डिश है। चने की दाल खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है, और साथ में बूँदी रायता का कॉन्बिनेशन खाने के स्वाद को और बढ़ा देता है। और साथ में सब्जियों का कलरफुल सलाद हो जाए तो और भी मजा आ जाता है। Shashi Chaurasiya -
शुद्ध देशी थाली (Shudh Desi thali recipe in hindi)
#लंच_3दोपहर के खाने में सम्पूर्ण पौष्टिक थाली मिल जाए तो क्या कहने ...देशी थाली में हैं चना दाल लौकी ,इन्सटेंड मिर्च अदरक और लहसुन का अचार ,मसाला भिंडी ,आलू टमाटर की सब्जी ,दही,चावल रोटी सलाद ,पापड़Neelam Agrawal
-
तिरंगा थाली (Tiranga thali recipe in hindi)
#rpइस थाली में मैने - टमाटर खटाई , चावल , पालक की सब्जी प्रज्ञान परमिता सिंह
More Recipes
कमैंट्स (14)