शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1+1/2 छोटा कप बेसन
  2. 2 कपदही
  3. 1 टी स्पूनसाबुत जीरा
  4. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  5. 1 टी स्पूनलालमिर्च पाउडर
  6. 1 टी स्पूनभुना जीरा पाउडर
  7. 1 टी स्पूनचाट मसाला
  8. स्वाद अनुसारकाला नमक
  9. स्वाद के अनुसार नमक
  10. जरूरत के अनुसार कुकिंग ऑयल

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बेसन में हल्दी पाउडर, जीरा,नमक और जरूरत के अनुसार पानी डालकर अच्छी तरह फेट लेंगे.

  2. 2

    कड़ाही में कुकिंग ऑयल गर्म कर मीडियम आंच पर फुलकी पकौड़ी तल लेंगे. दोनों साइड से पक जाने पर एक प्लेट में निकाल लेंगे.

  3. 3

    दही को फेटकर उसमें जरुरत के अनुसार पानी मिला लें फिर उसमें स्वाद के अनुसार काला नमक, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला डाल देंगे. दूसरी तरफ बेसन की पकौड़ी फुलकी को 10 मिनट पानी में भिगोकर रखेंगे इससे फुलकी सॉफ्ट हो जाती हैं.

  4. 4

    10 मिनट बाद पकौड़ी फुलकी को फेटी हुई दही में डाल दीजिए. गर्मियों को ध्यान में रखकर आप इसे थोड़ा ठंडा भी कर सकते हैं.

  5. 5

    ठंडा - ठंडा बेसन दही फुलकी का आनंद लीजिए.आप इसे हरी धनिया पत्ती, पुदीना पत्ती और अनार के दाने से भी गार्निश कर सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (76)

Similar Recipes