पालक मुठिया (Palak methi muthiya Recpi In Hindi)

सोनल जयेश सुथार
सोनल जयेश सुथार @sonal_1676
Ahmedabad

,#ga24
#cookpadindia
26)
पालक: पालक का सूप और पराठा सब्जी तो बनाते ही होंगे।
आज मैं आपके साथ पालक का मुठिया कैसे बनता है उसकी रेसीपी बताती हूं। एकदम स्वादिष्ट बनता है ।

पालक मुठिया (Palak methi muthiya Recpi In Hindi)

,#ga24
#cookpadindia
26)
पालक: पालक का सूप और पराठा सब्जी तो बनाते ही होंगे।
आज मैं आपके साथ पालक का मुठिया कैसे बनता है उसकी रेसीपी बताती हूं। एकदम स्वादिष्ट बनता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट्स
5 सर्विंग
  1. 1जुड़ी पालक पालक की मात्रा ज्यादा
  2. 1 कटोरीमेथी की मात्रा कम
  3. 10 लहसुन की काली
  4. 15 कड़ी पत्ता
  5. 1 टुकड़ा आदू
  6. 1 टुकड़ा लीली हालदार
  7. 7 हरी मिर्च
  8. 1/2 बाउल दही
  9. 4 स्पूनचीनी
  10. 1 बाउल गेहूं का जीना आटा
  11. 11बाउल गेहूं का दरदरा आटा
  12. 5 टेबल स्पून तेल लोट में डाले
  13. 1बाउल बाजरा का आटा
  14. 4 चमचतेल लोट में डालें
  15. 1/2 कटोरी मक्खन
  16. 2 चमच आम का अचार
  17. 5 चमच तेल बघार के लिए
  18. 1/2 कटोरी मक्खन
  19. स्वाद अनुसार नमक
  20. 1 चमच राई
  21. 1 चमचजीरा
  22. 1/2 चमचअजवाइन
  23. 2 चमच लाल मिर्च
  24. 1 चमच धनिया जीरा पाउडर
  25. 2 चमच तिल
  26. 1 चमच हल्दी पाउडर
  27. 1 चमच सोडा

कुकिंग निर्देश

30 मिनट्स
  1. 1

    सारी सामफ्री निकल के रखे। पालक और मेथी को पानी से अच्छे से थो दे। आडू,हरी हल्दी डालदार लहसुन और हरी मिर्च को थोड़ा पानी डालकर पीस लें।बाद में चीनी डालकर पीस ले।ये सब पीसा हुवा लोट में डालना है।

  2. 2

    एक कड़ाई में तेल गरम होने पर जीरा डाले और जीरा चटकने पर पालक और मेथी डाले। स्वाद अनुसार नमक, लाल मिर्च और हल्दी पाउडर डाले और पालक को सॉफ्ट होने दे ज्यादा पकाना नही है।

  3. 3

    सभी लोट को छान ले तेल और सारे सूखे मसाले डाले,नमक, लाल मिर्च, हल्दी धनियां जीरा पाउडर, अजवाइन और पीसा हवा मिश्रण डाले पालक और मेथी, सोडा,दही मक्खन डाले और मिक्स कर के लोट तैयार करे।। मुठिया कूकर में पानी गरम करने रखे।और ऊपर डिश में मुठिया शेप में रखे और उबले करे।

  4. 4
  5. 5

    अब मुठिया स्टीम हो जाए गैस बंद करे और आधा घंटा रहने दे।फिर कट करे और वघार करे कड़ाई में तेल गरम होने पर राई और जीरा चटकने दे ओर फिर कड़ी पत्ता, पालक मुठिया डाले, हिलाकर अच्छे से मिक्स करे ।

  6. 6

    अब गरम हो तभी सर्व करे ऊपर से तिल डाले और चटनी के साथ सर्व करें

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सोनल जयेश सुथार
पर
Ahmedabad
रसोई एक कला है । एक ही व्यंजन दो अलग बनाए तो दोनों का टेस्ट एक जैसा नहीं आता दोनों के टेस्ट अलग होते है ,रसोई में धैर्य चाहिए जो सब के बस की बात नहीं ।रसोई बनानी सब के लिए आसान नहीं। ।किसी को रसोई बोरिंग लगता है पर मेरे लिए रसोई प्रेम और धैर्य से सिंची हुई कला है। सब के लिए अलग और स्वादिष्ट व्यंजन बनान मुझे बहुत पसंद है।
और पढ़ें

कमैंट्स (7)

Similar Recipes