मेथि मुठिया

Naina Panjwani
Naina Panjwani @Varsha__kitchen
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1जुड़ी मेथी
  2. 1/2 कटोरीबेसन
  3. 1/4 कटोरीगेहूं का आटा
  4. 1/4 कटोरीज्वार का आटा
  5. 1 चुटकीसोडा
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/4 चम्मचहल्दी
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1-1/2 चम्मचतिल
  11. 1 चम्मचसौंफ
  12. 1 चम्मचतेल
  13. तलने के लिए तेल
  14. लहसुन और हरी मिर्च कि पेस्ट

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मेथी धोकर कटकर लें। इसमें बेसन, ज्वार का आटा, गेहूं का आटा और लहसुन और हरी मिर्च कि पेस्ट डालें।

  2. 2

    अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी,नमक तिल,सोडा और सौंफ डालकर अच्छे से मिलाएं।

  3. 3

    अब पानी से आटा गूंथ लें।

  4. 4

    अब इसकि छोटी-छोटी मुठिया बना लें।अब एक छनि को तेल लगाकर उसमें मुठिया रखें।

  5. 5

    थोड़ी देर में गॅस बंद करके निचे उतार दें अब इसे बिच में कट करें यां पुरि मुठीया भि तल सकते हैं।

  6. 6

    तैयार है टेस्टी टेस्टी मेथी मुठिया टोमॅटो सॉस और ग्रिन चटनी के साथ परोसें खुद भी खाऐं और सबको खिलाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Naina Panjwani
Naina Panjwani @Varsha__kitchen
पर

Similar Recipes