क्रिस्पी करेला फ्राई (Crispy Karela fry recipe in hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#CA2025
गर्मी के हीरो
करेला
कुरकुरे और चटपटे करेले, पोषक तत्वों से भरपूर, करेले का जूस सुबह खाली पेट लेने से फेट बर्निंग में तेजी आती है। शुगर नियंत्रित करने में मदद। फाइबर से भरपूर जो वजन घटाने में मदद करता है।

क्रिस्पी करेला फ्राई (Crispy Karela fry recipe in hindi)

#CA2025
गर्मी के हीरो
करेला
कुरकुरे और चटपटे करेले, पोषक तत्वों से भरपूर, करेले का जूस सुबह खाली पेट लेने से फेट बर्निंग में तेजी आती है। शुगर नियंत्रित करने में मदद। फाइबर से भरपूर जो वजन घटाने में मदद करता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
2 लोग
  1. 250 ग्रामकरेले
  2. 1 टी स्पूननमक
  3. 1 टेबल स्पूनरवा
  4. 1 टेबल स्पूनचावल का आटा
  5. 2 टी स्पूनबेसन
  6. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  7. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  9. 1 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  10. 1/4टी हींग
  11. 1 टी स्पूननमक
  12. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    करेले को धो कर लंबाई में बीच में से आधे कर ले। पके हुए बीज हो तो निकाल ले। अब पतले पतले काट लें। 1 टी स्पून नमक लगाकर 10 मिनिट रखें।

  2. 2
  3. 3

    10 मिनिट बाद करेले को अच्छे से निचोड़ ले। अब उसमें सारे मसाले, रवा, चावल का आटा और बेसन डालकर मिला ले।

  4. 4

    अब गरम तेल में धीमी आंच पर क्रिस्पी होने तक तल लें।

  5. 5

    अब तले हुए करेले को भोजन के साथ साइड डिश के तौर पे सर्व करें। ये करेले 4 से 5 दिन तक अच्छे रहते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes