ज्वार आटा से खींचू कतली - न्यू स्टाइल में

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

खींचू गुजरात की एक ट्रेडिशनल रेसिपी है जिसे मैंने एक अलग अंदाज में बनाया हैं । ज्वार आटे से बना यह अलग तरह का खींचू बहुत ही स्वादिष्ट और चटपटा लगता हैं । इसे स्नैक्स रूप में कतली फार्म में बनाया गया हैं। इसमें ढेर सारी सब्जियां एड की है ‌ इस तरह से यह एक पौष्टिक रेसिपी है आप भी इसे ट्राई कर देखें !
#MM
#week4
#jwar_aata

ज्वार आटा से खींचू कतली - न्यू स्टाइल में

खींचू गुजरात की एक ट्रेडिशनल रेसिपी है जिसे मैंने एक अलग अंदाज में बनाया हैं । ज्वार आटे से बना यह अलग तरह का खींचू बहुत ही स्वादिष्ट और चटपटा लगता हैं । इसे स्नैक्स रूप में कतली फार्म में बनाया गया हैं। इसमें ढेर सारी सब्जियां एड की है ‌ इस तरह से यह एक पौष्टिक रेसिपी है आप भी इसे ट्राई कर देखें !
#MM
#week4
#jwar_aata

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपज्वार का आटा
  2. 1/2 कपपत्ता गोभी (बारीक कटी)
  3. 2 चम्मचहरी शिमला मिर्च (बरीक कटी)
  4. 2 चम्मचलाल शिमलामिर्च (बारीक कटी)
  5. 2 चम्मचगाजर (कद्दूकस किया हुआ)
  6. 2 चम्मचप्याज (बारीक कटी)
  7. 3 टेबल स्पूनहरी धनिया (बारीक कटी)
  8. 2हरी मिर्च (बारीक कटी)
  9. 1 चम्मचसफेद तिल
  10. 1 चम्मचकलौंजी
  11. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  12. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  13. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  15. 1/2 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  16. 1 चम्मचनींबू का रस (ऑप्शनल)
  17. 1-2 टेबल स्पूनमूंगफली का तेल
  18. 1/3 छोटा चम्मचखाने वाला सोडा
  19. स्वादानुसारनमक
  20. 1 चम्मचसूखी पीनट चटनी
  21. 1+1/2 कप के लगभग पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सभी सामग्री निकाल लीजिए। चित्र अनुसार सभी सब्जियां को अच्छी तरह धोकर बारीक चाप कर लीजिए ।

  2. 2

    अन्य आवश्यक सामग्री भी निकाल लीजिए। अब कढ़ाई में मूंगफली का तेल गर्म कर लीजिए फिर उसमें सफेद तिल और कलौंजी डालिए इसके बाद हरी मिर्च डालकर कुछ सेकेंड सोते करें ।

  3. 3

    अब प्याज़ डालकर उसके हल्के गुलाबी होने तक सोते कर लीजिए फिर सभी सब्जियों को डालिए और 2 मिनट कुक कर लीजिए

  4. 4

    फिर बताएं गए सभी पिसे मसाले डालिए । अब हरी धनिया पत्ती, चिली फ्लेक्सऔर नमक भी मिला ले ।

  5. 5

    जरूरत के अनुसार पानी डालिए । दूसरी तरफ ज्वार आटा को 1 कप पानी में अच्छी तरह घोलकर लम्सरहित घोल तैयार कर कीजिए । इस घोल में खाने वाला सोडा और नींबू का रस भी मिला लीजिए । (नींबू का रस डालना ऑप्शनल है) अब इस घोल को कढा़ई में डालिए और लगातार चलाते हुए पकाएं।

  6. 6

    इस घोल को गाढ़ा होने तक बराबर चलाते रहना है । ज्वार खींचू घोल गाढा़ हो चला हैं।

  7. 7

    अब पहले से ग्रीस किए हुए ट्रे या थाली में गाढ़े खींचू घोल को निकालिए फिर टैप- टैप करके एक समान फैला लीजिए । हमारा ज्वार खींचू अच्छे से पक चुका हैं, इसलिए अब अलग से स्टीम करने की आवश्यकता नहीं है । फिर भी अगर आप स्टीम करना चाहते हैं तो 8-10 मिनट स्टीम कर सकते हैं।

  8. 8

    ऊपर से हरी धनिया पत्ती और सूखी पीनट चटनी डालिए ।

  9. 9

    मनपसंद टुकड़ों में काटिए और लाल मिर्च पाउडर को खींचू कतली पर स्प्रिंकल कीजिए ।

  10. 10

    हमारा ज्वार आटा खींचू कतली न्यू स्टाइल में रेडी हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes