खींचू

Atharva Tripathi
Atharva Tripathi @cook_19287374

खींचू गुजरात की एक बहुत ही लोकप्रिय डिश है, इसे प्राय: हर घर में बनाया जाता है.
#goldenapron2
#वीक1
#गुजरात
#मम्मी

खींचू

खींचू गुजरात की एक बहुत ही लोकप्रिय डिश है, इसे प्राय: हर घर में बनाया जाता है.
#goldenapron2
#वीक1
#गुजरात
#मम्मी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरी चावल का आटा
  2. 1/2 चम्मचखाने का सोडा
  3. नमक स्वाद अनुसार
  4. 2 चम्मचमूंगफली का तेल
  5. 1/2 चम्मच अजवाइन
  6. 1/2 चम्मच जीरा
  7. 3-4हरी मिर्च
  8. 2डंठल हरी धनिया पत्ती
  9. लाल मिर्च पाउडर (इच्छा अनुसार)
  10. 2 गिलास पानी

कुकिंग निर्देश

45मिनट
  1. 1

    सामग्री सभी इस तरह है:--

  2. 2

    सबसे पहले एक पैन में दो गिलास पानी गर्म करेंगे और 5 मिनट तक उबाल आने देंगे, फिर इसमें अजवाइन मिलाएंगे जीरा में लाएंगे और एक उबाल और आने देंगे

  3. 3

    हरी मिर्च, हरी धनिया को खूब अच्छी तरह से तरह से कूट लेंगे,

  4. 4

    अब इसमें हरा धनिया, मिर्च को भी पानी में मिला देंगे, और 5 मिनट तक और इसे उबाल लेंगे

  5. 5

    अब इसमें चावल का आटा डालेंगे अब इसमें चावल का आटा मिला लेगे और 2 मिनट तक अच्छी तरह मिला लेगे ताकि कोई भी चावल की गाठ ना रह जाये फिर इसमें नमक, खाने का सोडा मिला लेगे और अच्छी तरह मिक्स करके इसको 20 से 25 मिनट तक चलाते हुए पकाएंगे.

  6. 6

    बीच-बीच में से चलाते रहें वरना चावल का आटा नीचे लग कर जल जायेगा.

  7. 7

    10 मिनट और चलाते हुए से पका ले. अब रेडी हो गया है खींचू.

  8. 8

    एक सर्विंग बाउल में इस गरमा-गरम खींचू को सर्व करें अब ऊपर से अपनी इच्छा के अनुसार इसमें मूंगफली का तेल और लाल मिर्च पाउडर डालें, और गरमा गरम इस खींचू का आनंद लीजिए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Atharva Tripathi
Atharva Tripathi @cook_19287374
पर

Similar Recipes