मिल्क ओट्स पॉरिज (Milk Oats Porridge Recipe In Hindi)

सोनल जयेश सुथार
सोनल जयेश सुथार @sonal_1676
Ahmedabad

साधारण बने शेफ स्पेशल
11)
ओट्स और मिल्क में थोड़े ड्राई फ्रूट डालकर के एकदम हेल्थी स्वीट पॉरिज ब्रेकफास्ट में बनाया जाता है और बनाने भी सरल है।कम समय में बनाकर रख सकते हैं। गरमी में ठंडा खाने का मन हो तब ऐसे मिल्क ओट्स पॉरिज बनाकर फ्रिज में रख दें और जब चाहे तब निकले और खाए।
इसमें आप सब्जियां डालकर नमकीन भी बना सकते हो।
#CA2025
#cookpadindia

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 1 कपओट्स
  2. 2 कपमिल्क/दूध
  3. 5 बादाम
  4. 5काजू
  5. 5अखरोट
  6. 1 चमचगुड पाउडर
  7. 3इलायची

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले मिल्क को गरम कर लें बाद में इसमें ओट्स डाले और धीमी आंच पर पकाए।

  2. 2

    अब सारे ड्राई फ्रूट को काट कर रखे और इलायची के दाने को भी पिस ले, अब उबलते मिल्क ओट्स पॉरिज में डाले। स्वाद अनुसार गुड पाउडर डालें और सब मिक्स करें फिर बाद ने ऊपर से इलायची पाउडर डाले फिर गैस बंद करे।

  3. 3

    तैयार है एकदम हेल्थी नाश्ता मिल्क ओट्स पॉरिज जिसे गरमी में फ्रिज से रखकर ठंडा होने पर ऊपर से थोड़े फ्रूट डाले और सर्व करे।। ठंडी में गरम सर्व करें।

  4. 4

    अगर आपको मीठा पसंद हो तो उपर से शहद भी डालकर बना सकते हैं।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

सोनल जयेश सुथार
पर
Ahmedabad
रसोई एक कला है । एक ही व्यंजन दो अलग बनाए तो दोनों का टेस्ट एक जैसा नहीं आता दोनों के टेस्ट अलग होते है ,रसोई में धैर्य चाहिए जो सब के बस की बात नहीं ।रसोई बनानी सब के लिए आसान नहीं। ।किसी को रसोई बोरिंग लगता है पर मेरे लिए रसोई प्रेम और धैर्य से सिंची हुई कला है। सब के लिए अलग और स्वादिष्ट व्यंजन बनान मुझे बहुत पसंद है।
और पढ़ें

Similar Recipes