दाल पकवान :सिन्धिस्पेशल रेसिपि

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#CA2025
#Post1
दाल पकवान सिन्धियों का शपेशल ब्रेकफास्ट होता है। यह खाने में चटपटा;खटा;तीखा;मिठा सारे फलेवर देने वाला व्यजंन है।

दाल पकवान :सिन्धिस्पेशल रेसिपि

#CA2025
#Post1
दाल पकवान सिन्धियों का शपेशल ब्रेकफास्ट होता है। यह खाने में चटपटा;खटा;तीखा;मिठा सारे फलेवर देने वाला व्यजंन है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 मिनट
3-4 लोग
  1. 1 कपचना दाल
  2. 1/2तप पीली मूंगदाल
  3. 1 बारीक कटा प्याज़
  4. 1 बारीक कटा टमाटर
  5. 2-3 हरीमिर्ची
  6. 1 बडी चम्मच कशमिरी लाल मिर्ची
  7. 1/2 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  8. 1-2 छोटी चमिमच धनिया पाउडर
  9. 1/2 छोटी चम्मच चाट मसाला
  10. 1/4 छोटी चम्मच गर्ममसाला
  11. 3-4 बडी चम्मच रिफाईड ऑयल
  12. 1छोटी चम्मच जीरा
  13. 1-2 बडी चम्मच देसी घी
  14. 1/3 कप हरी चटनी
  15. 1-2 बडी चम्मच इमली की चटनी
  16. नमक स्वादनुसार
  17. पकवान के लिए
  18. 1 कप मैदा
  19. 1 कप गेहूँका आटा
  20. 1/4 कप सूजी
  21. 1 छोटी चम्मच अजवाईन
  22. 2 बडी चम्मच देसी घी
  23. 1 छोटी चम्मच कसूरी मेथी
  24. नमक पसंदानुसार
  25. फराई करने के लिए रिफाईंड ऑयल
  26. 1/3 कप बारीक सेव नमकीन

कुकिंग निर्देश

25-30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चनादाल व मूंग दाल को अच्छी तरह धोकर 1-2 घंटे भिगा कर रखें ।अब कूकर में दाल व आवशयकतानुसार पानी लें।उसमें हल्दी;धनिया पाउडर;बारीक कटी प्याज़;टमाटर व हरी मिर्ची;गर्म मसाला ;रेड चिल्ली ;नमक डालकर 3-4 सिटी दिलाकर बोईल कर लें।

  2. 2

    जब दाल बोईल हो जाए तो एक तडका पैन लें व उसमें देसी घी गर्म करें।

  3. 3

    अब इसमें जीरा तडकाएँ ;फिर इसमें रेड चिल्ली पाउडर डालें व इस तडके को दाल के उपर डाल दें। हमारी । अब इसमें इमली की चटनी मिक्स कर दें व दाल को सर्विंग बाउल में डाल दें।

  4. 4

    अब पकवान बनाने की सारी सामग्री एकत्रित कर लें। अब आटा;मैदा व सूजी को अच्छे से मिक्स करें।फिर इसमें कसूरी मेथी;अजवाईन व नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें।

  5. 5

    अब आटे में घी डालें ।आटे में मोयनइतना को की मुठ्ठी बधंजाए यदि कम लगे तो थोडा घी और डाल दें।। अब थोडा थोडा पानी डालकर टाईट डो रेडी कर लें।अब आटे को ढकरक 10-15 मिनट रेस्ट पर रखें।अब आटे से लोईयाँ तोडकर छोटी रोटी कि शेप में बेल लें व चाकू या काटें की हैल्प से रोटी में छेद करें ताकी पकवान पूरी की तरह फूले नहीं।

  6. 6

    अब तेल गर्म करें व पकवान को एक -एक करके गोल्डनब्राउन होने तक तलते जाएँ।

  7. 7

    हमारे दाल पकवान रेडी हैं । इसे टमाटर;प्याज़;सेव नमकीन व हरी चटनी के साथ इन्जवाए करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes