फलाफल के साथ पीटा ब्रेड (pita bread with phalaphal)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#CA2025
फलाफल और पीटा ब्रेड फलाफल एक लोकप्रिय लेबनानी व्यंजन है। फलाफल मध्य पूर्वी में प्रसिद्ध स्नैक है जिसे बच्चे और बूढ़े चाव से खाते हैं। इस स्नैक को आप ब्रेकफास्ट या फिर शाम की चाय के समय भी खा सकते हैं। फलाफल और पीटा ब्रेड को बनाने में आपको मात्र 30 मिनट का समय लगेगा। इसे आप पार्टी के दौरान भी सर्व कर सकते हैं।बॉल्स बनाकर उन्हे फ्राई किया जाता है और पीटा ब्रेड को बीच से काट कर खट्टी क्रीम और ताहिनी सॉस लगाई जाती है।

फलाफल के साथ पीटा ब्रेड (pita bread with phalaphal)

#CA2025
फलाफल और पीटा ब्रेड फलाफल एक लोकप्रिय लेबनानी व्यंजन है। फलाफल मध्य पूर्वी में प्रसिद्ध स्नैक है जिसे बच्चे और बूढ़े चाव से खाते हैं। इस स्नैक को आप ब्रेकफास्ट या फिर शाम की चाय के समय भी खा सकते हैं। फलाफल और पीटा ब्रेड को बनाने में आपको मात्र 30 मिनट का समय लगेगा। इसे आप पार्टी के दौरान भी सर्व कर सकते हैं।बॉल्स बनाकर उन्हे फ्राई किया जाता है और पीटा ब्रेड को बीच से काट कर खट्टी क्रीम और ताहिनी सॉस लगाई जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
3 सर्विंग
  1. फलाफल
  2. 1 कपकाबुली चना
  3. 5-6हरी मिर्च
  4. 6-7लहसुन की कलियाँ
  5. ताजा धनिया
  6. ताहिनी सॉस
  7. 2 बड़े चम्मचतिल
  8. 1/4 कपदही
  9. 5 से 6 लहसुन की कली
  10. नमक स्वाद अनुसार
  11. 1/2 नींबू का रस
  12. अचार
  13. 2 बड़े चम्मच सिरका
  14. 1 जूलियन चुकंदर
  15. 3 नारंगी गाजर जूलियन
  16. 1/4 कप पानी
  17. नमक स्वाद अनुसार
  18. खट्टा डिप
  19. 1 कपदही
  20. 1टी काली मिर्च
  21. नमक स्वाद अनुसार
  22. 1खीरा कटा हुआ
  23. 2 से 3 टमाटर कटा हुआ
  24. तेल आवश्यकतानुसार
  25. पीटा ब्रेड
  26. 1 कप मैदा
  27. 1 कप गेहूं का आटा
  28. 4 बड़े चम्मच दही
  29. 2 बड़े चम्मच तेल
  30. 1 टी बेकिंग सोडा
  31. 1/4 टीस्पून बेकिंग सोडा
  32. आवश्यकतानुसार गुनगुना पानी
  33. नमक स्वाद अनुसार

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    परांठे में आटा डाले बिच खड़ा करके दही, चीनी, सोडा, नमक, बेकिंग पाउडर डाले अब मिक्स करे.. गुनगुना पानी थोड़ा डालते हुए नरम आटा गूंथे

  2. 2

    अब तवे को गरम करके छोटा पड़ा लेकर रोटी बेल ले। अब तवे डाले..दोनो तरफ से सीख ले..रोटी को फूला ले..

  3. 3

    अब सब पीटा ब्रेड बना ले..

  4. 4

    अब तिल को रोस्ट कर ले..अब मिक्सर जार में डाले.,अब लहसुन,नमक,दही डालकर पिस ले..ताहिनी सॉस बैंकर तयार है कटोरा निकाल ले..

  5. 5

    अब अचार - पैन में सिरका पानी डाले..अब गैसपर उबाल करके रखें..अब नमक, चीनी डाले अब ब्लांच करे..अब हरी मिर्च डाले..अब ठंडा होने दे..

  6. 6

    अब खट्टा डिप - लटका हुआ दही, काली मिर्च, नमक डालकर मिक्स करें..

  7. 7

    अब काबुली चने का पानी निकाल ले. अब मिक्सर जार में दाल कर पीस ले. अब अप्पम प्लेट में तेल डाले अब 1 चम्मच घोल डाले दोनो तरफ से सुनहरा रंग आने तक पकाये

  8. 8

    अब एक पीटा ब्रेड को बिच से काट करें..फोटो में दिखाया है..अब ताहिनी सॉस लगाए अब सलाद डाले..अब खट्टी सॉस डाले.अब अचार डाले..अब फलफल के 2 से 3 बोल डाले..अब फलफल पीटा ब्रेड बनकर तैयार है और ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes