बोंडा सूप

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707

#CA2025
#Week17
बोंडा सूप कर्नाटक का एक प्रमुख व्यंजन है जिसमें उड़द दाल के बोंडा (पकौड़े) को धुली मूंग दाल के पतले सूप में मसालों के साथ डालकर बनाया जाता है। इसे नाश्ते या लंच में लेना पसंद करते है। इसे हाइ प्रोटीन वन पॉट मील भी कहा जा सकता है।

बोंडा सूप

#CA2025
#Week17
बोंडा सूप कर्नाटक का एक प्रमुख व्यंजन है जिसमें उड़द दाल के बोंडा (पकौड़े) को धुली मूंग दाल के पतले सूप में मसालों के साथ डालकर बनाया जाता है। इसे नाश्ते या लंच में लेना पसंद करते है। इसे हाइ प्रोटीन वन पॉट मील भी कहा जा सकता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25, 30 मिनट
4,5 सर्विंग
  1. सूप,..
  2. 1 कटोरीपीली मूंग दाल
  3. 1/2 चम्मच हल्दी
  4. नमक स्वादानुसार
  5. 1/2+ 1/2 चम्मच हींग
  6. 1+चम्मच तेल
  7. 1प्याज बारीक कटा
  8. 1बड़ा टमाटर बारीक कटा
  9. 1/2 चम्मचहल्दी
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च
  11. 1/2 चम्मचधनिया पावडर
  12. 4,5हरी मिर्च स्लीट में कटी
  13. 1" अदरक घिसी
  14. बोंडा
  15. 3/4 कटोरीधुली उड़द दाल
  16. 2हरी मिर्च
  17. 1/2 चम्मचनमक
  18. 1पीस अदरक घिसी
  19. 2 चम्मचघिसा नारियल
  20. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

25, 30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले धुली मूंग दाल को धोकर 1/2 घंटे के लिए भिगो दें। नमक, 1/2 चम्मच हल्दी, 1/2 चम्मच हींग और तेल डालकर मीडियम आंच पर 3 सीटी दें।

  2. 2

    एक चम्मच तेल में जीरा हींग डालें। काली मिर्च के दाने डालें। भुन जाने पर कटा प्याज डाल कर हल्का भूनें। कटा टमाटर डालकर भूनें।

  3. 3

    मिर्च,हल्दी,धनिया पावडर और कटी हरी मिर्च और नमक डालकर भूनें। पकी मूंग दाल डालें।

  4. 4

    गरम पानी डालकर दाल को थोड़ा पतला करें।उरद दाल को 2 घंटे भिगो कर रखें पीस कर उसमें बारीक कटी अदरक हरी मिर्च और घिसा नारियल डालकर अच्छे से मिक्स करें।

  5. 5

    नमक डालें और गरम तेल में छोटे छोटे पकौड़ों को सिहरा होने तक फ्राई करें।

  6. 6

    तैयार बोंडा को गरम मूंग दाल सूप में डालें। हरा धनिया डालें।

  7. 7

    ऊपर से कटा प्याज डालकर गरम गरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes