बनारसी टमाटर की चाट (Banarasi Tamatar ki Chaat recipe in hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

बनारस की स्ट्रीट स्टाइल खट्टी मीठी टमाटर की चाट। बजार से भी कई गुना ज्यादा स्वादिष्ट टमाटर चाट घर पर बनाए। झटपट बननेवाली ये चाट छोटे बड़े सभीको पसंद आएगी।
#CA2025
#week18
#जायका जोरदार
#टमाटर चाट रेसिपी
#tamatar_chaat
#banaras_famous_tamatar_ chaat
#streetfood_recipe
#easy_tasty_recipe
#cookpadindia

बनारसी टमाटर की चाट (Banarasi Tamatar ki Chaat recipe in hindi)

बनारस की स्ट्रीट स्टाइल खट्टी मीठी टमाटर की चाट। बजार से भी कई गुना ज्यादा स्वादिष्ट टमाटर चाट घर पर बनाए। झटपट बननेवाली ये चाट छोटे बड़े सभीको पसंद आएगी।
#CA2025
#week18
#जायका जोरदार
#टमाटर चाट रेसिपी
#tamatar_chaat
#banaras_famous_tamatar_ chaat
#streetfood_recipe
#easy_tasty_recipe
#cookpadindia

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 लोग
  1. 5टमाटर बारीक कटे हुए
  2. 2बड़े आलू उबले हुए
  3. 2 टेबल स्पूनघी
  4. 1 टी स्पूनजीरा
  5. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 1 टी स्पूनअदरक कद्दूकस करके
  7. 1/4 टी स्पूनहल्दी
  8. 2 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च
  9. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  10. 1+ 1 टी स्पून भुना जीरा पाउडर
  11. 1 टी स्पूननमक
  12. 1/2 टी स्पूनकाला नमक
  13. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  14. 1 टी स्पूननींबू का रस
  15. 1 टेबल स्पूनइमली की चटनी
  16. 1 टी स्पूनचाट मसाला
  17. 2 टेबल स्पूनहरा धनिया
  18. 1/2 कपपानी
  19. शुगर सिरप :
  20. 1/4 कपपानी
  21. 5 टी स्पूनचीनी
  22. 1 टी स्पूनभुना जीरा पाउडर
  23. सर्व करने के लिए :
  24. 4 टी स्पूनइमली की चटनी
  25. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च
  26. 1/2 टी स्पूनचाट मसाला
  27. 1/2 टी स्पूनभुना जीरा पाउडर
  28. 1 छोटाप्याज बारीक कटा हुआ
  29. हरा धनिया - नमकीन बूंदी - बारीक सेव
  30. 4 टेबल स्पूनशुगर सिरप

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में शुगर सिरप के लिए चीनी और पानी मिलाकर, चीनी घुलने तक, पानी चिपचिपा होने तक उबाले। अब भुना जीरा पाउडर डालकर मिला लें। सिरप साइड में रख दे।

  2. 2

    कड़ाई में घी गरम करने रखें। उसमें जीरा डालें। अब हरी मिर्च अदरक डालकर धीमी आंच पर आधा मिनट भुने।

  3. 3

    अब टमाटर डाले। हल्दी, कश्मीरी लाल मिर्च, धनिया पाउडर, 1 टी स्पून भुना जीरा पाउडर, नमक, काला नमक डालकर मिला ले। 1/2 कप पानी डालकर ढककर धीमी आंच पर टमाटर गलने तक पका लें।

  4. 4

    अब गरम मसाला डालकर मिला ले। उबले हुए आलू को मैश करके डालें। अच्छे से मिला ले।

  5. 5

    अब चाट मसाला, इमली की चटनी, 1 टी स्पून भुना जीरा पाउडर डालकर मिला लें। अब हरा धनिया और नींबू का रस डालकर मिला कर गैस बंद कर ले।

  6. 6

    अब 4 डोने ले। उसमें आलू टमाटर डालें ऊपर प्याज़ डालें। चाट मसाला, लाल मिर्च और भुना जीरा पाउडर डालें।

  7. 7

    इमली की चटनी और हरा धनिया डालें। सेव बूंदी और जीरे वाला शुगर सिरप डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes