गरमा गरम पनीर स्टफ रगड़ा पेटिस

Manek A Pooja
Manek A Pooja @cook_12220853

#hmf #post no2

गरमा गरम पनीर स्टफ रगड़ा पेटिस

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#hmf #post no2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. रगड़ा बनाने के लिए
  2. 250 ग्राम सूखे पीले मटर (8 घंटे भिगे हुए)
  3. 2 चम्मचतेल
  4. 2टमाटर
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1 छोटा टुकडाअदरक
  7. 1/2 पिंचहींग
  8. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला
  9. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/4 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. पेटिस बनाने के लिये
  13. 750 ग्रामआलू
  14. 1/2 छोटी चम्मचभुना हुआ जीरा पाउडर
  15. 1/4 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  16. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. 1/4 छोटी चम्मचभूना हुआ जिरा पाउडर
  18. 250 ग्रामपनीर
  19. 2-3 टेबल स्पूनहरा धनिया - (बारीक कटा हुआ)
  20. 1 चम्मचनमक
  21. आवश्यकतानुसारतेल या घी - सेकने के लिये
  22. चाट को परोसते समय
  23. 1/2 छोटी कटोरीहरा धनिया - (कतरा हुआ)
  24. 1 छोटी कटोरीमीठी चटनी -
  25. 1 छोटी कटोरीहरी चटनी
  26. -1 छोटी कटोरीलहसुन की चटनी
  27. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  28. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  29. 2 बड़े चम्मचबारीक सेव
  30. 1 बड़े चम्मचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कुकर में भीगी हुई मटर, एक कप पानी और 3/4 छोटी चम्मच नमक डाल दीजिये. कुकर को बंद कर दीजिये और मटर को एक सीटी आने तक उबाल लीजिये.५ मिनट गैस को धीमा कर लीजिये फिर बंद कीजीए कुकर ठंडा हो ने तक टमाटर, हरी मिर्च,अदरक,को साथ मे पिस लीजिये एक कढ़ाई तेल में हींग, हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर डालकर हल्का सा भून लीजिये. उबले हुए मट्रर अपनी पसंदानुसार ग्रेवी को गाढ़ा या पतला रखने के लिये मटर में कम या ज्यादा पानी डाल सकते हैं. मटर में बचा हुआ नमक, गरम मसाला और थोड़ा सा हरा धनिय डालकर मिक्स कीजीये।

  2. 2

    कढाई को ढक दीजिये और मटर के छोले को 3 से 4 मिनिट तक मध्यम आंच पर पकने दीजिये फिर4 मिनिट बाद चमचे से चला लीजिये, रगड़ा पककर तैयार हैं. गैस बंद कर दीजिये और एक प्याले में रगड़ा निकाल लीजिये।

  3. 3

    आलू को उबाल कर छीलिये,मैस करके भुना हुआ जीरा पाउडर,काली मिर्च पाउडर,नमक,धनियां डालकर मिला लीजिये मिश्रण को आटे के तरह गूथ कर तैयार कर लीजिये मिश्रण से थोड़ा सा मिश्रण निकालिये, हाथ से गोल करके, हथेली पर रखकर, दबाकर चपटा कीजिये,पनीर को मसल लीजिये नमक,जिरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालकर मिश्रण को आटे के तरह गूथ कर हाथ से गोल करके, हथेली पर रखकर,दबाकर चपटा कीजिये(आलू के जैसे) १ आलू की पेटिस पनीर की टिक्की रखे अड्जसट करके उपर ओर १ आलू की पेटिस रखकर हलके हाथ से दबाकर पेटिस बनाए।

  4. 4

    कम तेल (शैलो फ्राई) में दोनों तरफ ब्राउन होने तक फ्राई कर लीजिये.चटनी तयार रखे

  5. 5

    एक प्लेट में 2 पेटिस रखिये, एक बड़ा चम्मच रगड़ा डालिये, इसके ऊपर हरी चटनी, लाल चटनी और मीटी चटनी डालिये,कटे हुये प्याज टमाटर, हरे धनिये डालकर सजाइये, और चाट मसाला डालकर स्वाद बढाइये. स्वाद के लिये इसके ऊपर बेसन के सेव भी डाल लीजिये..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manek A Pooja
Manek A Pooja @cook_12220853
पर

कमैंट्स

Similar Recipes