सूजी के अप्पे

Deepti Panda
Deepti Panda @cook_12222180

#hmf
#post no 5

सूजी के अप्पे

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#hmf
#post no 5

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 min
2-4 सर्विंग
  1. ½ कप (100 ग्राम)रवा -
  2. ½ कपदही - (फैंट कर लिया हुआ)
  3. 2 टेबल स्पूनतेल -
  4. 1/4 कपहरी मटर -
  5. ¼ कपफूल गोभी - (बारीक कटी हुई)
  6. 1हरी मिर्च - बारीक कटी हुई
  7. ½ छोटी चम्मचअदरक - पेस्ट
  8. ½ छोटी चम्मच या स्वादानुसारनमक -
  9. 1/4 छोटी चम्मचसरसों के दाने -
  10. 7-8करी पत्ता (काट कर लिए हुये)
  11. 1/4 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा -

कुकिंग निर्देश

15 min
  1. 1

    रवा को बड़े प्याले में निकाल लीजिए अब दही डालकर मिला लीजिए. मिश्रण में बारीक कटी हुई फूल गोभी, मटर, बारीक कटी हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट और नमक डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लीजिए. बैटर अगर बहुत ज्यादा गाढा़ लगे तो उसमें थोडा़ सा पानी डाल कर मिला सकते हैं.

    बैटर को 10 -15 मिनिट के लिए ढककर रख दीजिए ताकी रवा फूल कर तैयार हो जाए. फिर हम इससे अप्पम बनाएंगे.

  2. 2

    बैटर बनकर तैयार है, अब सरसों के दाने भून कर डालिये, छोटी कढ़ाई में 1 चम्मच तेल डाल कर गरम कीजिये, गरम तेल में सरसों के दाने डाल दीजिए, दाने चटकने पर इसमें करी पत्ता डाल दीजिए, थोड़ा सा भून लीजिये और इस मसाले को बैटर में डाल कर मिला दीजिए. अब मिश्रण में बेकिंग सोडा डाल कर मिला दीजिए.

  3. 3

    अप्पम मेकर को गरम कीजिए और इसके प्रत्येक खाने में थोडा़-थोडा़ तेल डालिये. चमचे से मिश्रण लीजिये और प्रत्येक खाने में थोडा़-थोडा़ डाल कर भरते जाएं. सभी खाने भर देने के बाद इसे 3 मिनिट के लिए ढककर, धीमी मीडियम आग पर, पकने दीजिए. नीचे से गोल्डन ब्राउन सिकने पर, इन्हें पलट दीजिए और फिर से ढककर 2 मिनिट पकने दीजिये. अप्पम को दोनों ओर से गोल्डन ब्राउन होने तक पका लीजिए.

    सिके हुये अप्पम को निकाल कर प्लेट में रखिये और सारे अप्पम इसी तरह बनाकर तैयार कर लीजिये.
    रवा अप्पम बनकर तैयार हैं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepti Panda
Deepti Panda @cook_12222180
पर

कमैंट्स

Similar Recipes