सामग्री

  1. बेसन घोल बनाने की सामग्री
  2. 4 कपबेसन
  3. 1 चम्मचनमक
  4. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  5. 2 चम्मचकटा हुआ हरा धनिया
  6. 2-1/2 कप पानी
  7. आलू स्टाफिंग बनाने की सामग्री
  8. 250 ग्राम उबले हुए आलू
  9. 1 चम्मचनमक
  10. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचहरी मिर्च की पेस्ट
  12. 1 चम्मचअदरक पेस्ट
  13. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  14. 1/2 कप कटा हुआ हरा धनिया
  15. पकोड़ा बनाने के लिए
  16. 1 छोटा पैकेट सैंडविच ब्रेड
  17. हरी चटनी बनाने के लिए
  18. 2 कपहरा धनिया
  19. 1/2 कप पुदीना के पत्ते
  20. 2 चम्मचभुने हुए चने
  21. 3-4हरी मिर्च
  22. 1 इंचअदरक
  23. 2 चम्मचनींबू का रस
  24. 1/2 चम्मच चीनी
  25. 1/2 चम्मच नमक
  26. 4-5बर्फ के टुकड़े
  27. अमचूर चटनी बनाने की सामग्री
  28. 1/2 कप आमचूर
  29. 1/2 कप गुड
  30. 1/2 चम्मच नमक
  31. 1/2 चम्मच काला नमक
  32. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  33. 1/2 चम्मच धनिया जीरा पाउडर
  34. 1 चम्मचमगजतरी के बीज
  35. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  36. 1 बड़े आलू को छीलकर उसकी पतली-पतली स्लाइस रेडी कर
  37. आलू की चिप्स बनाने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बेसन का घोल बनाने की सारी सामग्री एक बाउल में मिक्स करें और सेमी लिक्विड खीरा रेडी करें

  2. 2

    आलू की स्टाफिंग बनाने की सारी सामग्री मिक्स करें और छोटे-छोटे बॉल्स रेडी करें

  3. 3

    बची हुई आलू की स्टाफिंग सैंडविच ब्रेड में लगाकर ऊपर से दूसरी ब्रेड प्रेस करें और चार हिस्सों में काट लें

  4. 4

    एक मिक्सचर बाउल में हरी चटनी की सारी सामग्री मिक्स करें और चार से पांच बर्फ के टुकड़े डालकर चटनी रेडी करें

  5. 5

    एक पतीले में दो कप पानी गर्म करें और अमचूर चटनी की सारी सामग्री डालकर 10 मिनट उबलने दे गाढ़ा होने तक फिर ऊपर से मगजतरी के बीज डालें

  6. 6

    एक कढ़ाई में तेल गरम करें

  7. 7

    बेसन के घोल में दो चम्मच भर के गर्म तेल मिक्स करें

  8. 8

    स्टाफिंग की हुई ब्रेड को बेसन के घोल में डालकर क्रिस्पी होने तक तले

  9. 9

    आलू मसाले बोल को बेसन घोल में डाल कर ब्राउन होने तक तले

  10. 10

    आलू के चिप्स को बेसन घोल में डुबोकर क्रिस्पी होने तक तले

  11. 11

    सभी पकोड़े को एक सर्विंग प्लेट में निकाल कर हरी चटनी और आमचूर की चटनी के साथ सर्वर करें

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Rekha Varsani
Rekha Varsani @cook_7486531
पर
Surat Gujarat
I m home chef and Love Cooking ❤
और पढ़ें

Similar Recipes