मिक्स पकोड़ा (Mix pakoda recipe in Hindi)

Grishma Desai
Grishma Desai @Grishma_cookbook

मिक्स पकोड़ा (Mix pakoda recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. कांदा पकोड़ा के लिऐ
  2. 4कांदा
  3. 1 कपबेसन
  4. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चमचधानीया जीरा पाउडर
  6. 1/4 चमचहल्दी पाउडर
  7. 1 चमचशक्कर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/4 चमचसोडा
  10. 1 चम्मच नींबू का रस
  11. आलू पूरी के लिए
  12. 2आलू
  13. 1 कपबेसन
  14. 2 चमचचावल का आटा
  15. 1 चमचअजवान
  16. स्वादानुसारनमक
  17. मेथी गोटा
  18. 1 कपहरी मेथी
  19. 1/2 कपबेसन
  20. 1/2 चमचहरी मिर्च पेस्ट
  21. 1/2 चमचमरी दरदरी
  22. 1/2 चमच धनिया दरदरा
  23. 1/2 चमचशक्कर
  24. स्वादानुसारनमक
  25. 1/4 चमचसोडा
  26. 1/2 चमचनींबू का रस
  27. मिर्ची के पकोड़े के लिए
  28. 6लंबी हरी मिर्च
  29. 1/2 कपबेसन
  30. स्वादानुसारनमक
  31. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कांदा पकोड़ा के लिए लंबी कटे कांदा में बेसन और मसाले मिला के 10 मिनिट रेस्ट दीजिए।. तल ने से पहले सोडा और नींबू डाल के बराबर मिला ले और तुरंत गरम तेल में तले.

  2. 2

    आलू पूरी के लिए आलू को पतले काट लें. बेसन और चावल के आटे में पानी डाल के घाडा घोल बना लें और अजवाइन और नमक डाल कर बराबर मिला ले. आलू को घोल में डुबाकर गरम तेल में तले.

  3. 3

    मेथी के गोटे के लिए बेसन में मेथी और सूखे मसाले डाल कर घाड़ा घोल बनाकर उसे 10 मिनिट रेस्ट दीजिए. घोल में सोडा और नींबू मिला कर तुरंत गरम तेल में तले.

  4. 4

    मिर्ची के टुकड़े कर लें. बेसन में नमक डालकर थोड़ा पानी डाल कर घोल बना लें. मिर्ची घोल में डुबाकर गरम तेल में तल लें.

  5. 5

    गरम गरम सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Grishma Desai
Grishma Desai @Grishma_cookbook
पर

कमैंट्स

Similar Recipes