राखी स्वीट्स (Rakhi sweets recipe in Hindi)

Nidhi Joshi
Nidhi Joshi @cook_13424101

#ओणम रक्षाबंधन स्वीट डिश
इस रक्षाबंधन बनाये अपने भाई के लिए कुछ खास 😊 मेरी इनोवेटिव राखी स्वीट, जो देखने में राखी की तरह जितनी सुंदर है खाने में उतनी ही स्वादिष्ट है।

राखी स्वीट्स (Rakhi sweets recipe in Hindi)

#ओणम रक्षाबंधन स्वीट डिश
इस रक्षाबंधन बनाये अपने भाई के लिए कुछ खास 😊 मेरी इनोवेटिव राखी स्वीट, जो देखने में राखी की तरह जितनी सुंदर है खाने में उतनी ही स्वादिष्ट है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
  1. 2 कपमैदा
  2. 1/4 कपघी मोयन के लिए
  3. 1/4 कपचुकंदर का रस
  4. 1/4 चम्मचकेसरिया रंग
  5. 1/2 कपगुनगुना पानी
  6. 500 ग्रामफुल क्रीम दूध
  7. 1 कपशक्कर
  8. 1/2 कपनारियल बूरा
  9. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  10. 1/3 कपकुटे हुए ड्राय फ्रूट्स
  11. आवश्यकतानुसार तलने हेतु प्रर्याप्त घी
  12. 2 कपचाशनी हेतु शक्कर
  13. 1.5 कपपानी

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    कड़ाही में दूध उबालने रखें, लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकाएं

  2. 2

    गाढ़ा होने पर नारियल बूरा मिलाकर पकाएं

  3. 3

    अब शक्कर, ड्राय फ्रूट्स वह इलायची पाउडर मिलाकर एक तरफ ठंडा होने के लिए रख दें

  4. 4

    अब मैदा में, मोयन का घी डालकर मिला लें। दो भाग करके एक भाग को चुकंदर के रस से कड़ा गूंथ लें, दूसरे भाग में केसरिया रंग डाल कर कड़ा गूंथ लें

  5. 5

    दोनों तरह के मिश्रण से बड़ी सी रोटी बेल लें। दो नाप के गिलास या कटोरी लें।

  6. 6

    ३ छोटे आकार की पूरी काट लें (२ लाल व १ पीला) १ बड़ी पीली पूरी कटोरी की सहायता से काट लें

  7. 7

    बड़ी पीली पूरी पर छोटी लाल पूरी पानी से चिपका कर रखें, उस पर भरावन का पेड़ा रखें, लाल पूरी से ढंक दें, पीली पूरी में पेन के ढक्कन से छेद बना कर रखें। किनारे मोड़ते हुए डिजाइन बना लें। बड़ी पीली पूरी की चाकू की सहायता से काट कर डिजाइन बना लें

  8. 8

    तैयार राखीयों को घी में मध्यम आंच पर तल लें

  9. 9

    १ तार की चाशनी बना कर सभी राखियां गुनगुनी चाशनी में डुबोकर कुछ देर बाद निकाल लें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nidhi Joshi
Nidhi Joshi @cook_13424101
पर

Similar Recipes