राज कचौरी (Raj kachori recipe in hindi)

Shubha Salpekar Deshmukh
Shubha Salpekar Deshmukh @shubha

राज कचौरी (Raj kachori recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. आटा-
  2. 1 कटोरी मैदा
  3. 2 चम्मचसूजी
  4. चुटकी बेकिंग सोडा
  5. आवश्यकतानुसारतेल - तलने के लिये
  6. कचौरी भरने के लिये-
  7. आवश्यकतानुसारमूंग की पकोड़ियां
  8. 2उबले आलू - छोटे छोटे कटे हुये
  9. 1 कपमूंग, मटकी - उबले हुये
  10. आवश्यकतानुसारमीठा दही
  11. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  12. 2 टेबल स्पूनइमली की मीठी चटनी
  13. 2 बड़े चमच हरी चटनी
  14. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 चम्मचकला नमक
  16. आवश्यकतानुसार बारीक सेव
  17. आवश्यकतानुसारअनार के दाने

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा, सूजी, बेकिंग सोडा डाल कर मिलाइये. पानी डालकर सख्त आटा गूथिये, आटे को मसल मसल कर नरम कीजिये. कचौरी बनाने के लिये आटा तैयार है.

  2. 2

    कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये.

  3. 3

    आटे छोटी छोटी लोइयां बनाये. एक लोई को बेलन से 3-4 इंच के व्यास में बेल लीजिये. बेली हूई पुरी को गरम तेल में डालिये, कलछी से दबाकर फुलाइये, जैसे ही कचौरी फूल जाय, कचौरी को पलट दीजिये.

  4. 4

    पुरी को हल्का भूरा होने तक तलिये. तली हुई पुरियां किचन नैपकिन पर बिछा कर रखिये, इसी तरह सारी कचौरी तल कर तैयार कर तैयार कर लीजिये. राज कचौरी को ठंडा होने के लिये खुला छोड़ दीजिये.

  5. 5

    कचौरी में ऊपर से छेद करें. सबसे पहले 2 भीगी हुई मूंग की पकोड़ी डालें, 4-5 टुकड़े आलू डालिये, 2 चम्मच उबले हुये मूंग मटकी, दही, मीठी चटनी, हरी चटनी, सेव, अनार दाने, जीरा पाउडर,लाल मिर्च पाउडर, काला नमक डाल कर परोसिये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shubha Salpekar Deshmukh
पर

कमैंट्स

Similar Recipes