Ingredients

15 मिनट
  1. 250ग्राम मुरमुरा
  2. 150ग्राम सेव भुजिया
  3. 100ग्राम मूंगफली दाने
  4. 10से 12 कली लहसुन
  5. 10से 12 करी पत्ते
  6. 5हरी मिर्च
  7. 1चम्मच जीरा
  8. 1चम्मच सफेद तिल
  9. 1/2चम्मच हल्दी पाउडर
  10. लाल मिर्च स्वादानुसार
  11. नमक स्वादानुसार
  12. 4चम्मच तेल

Cooking Instructions

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले तेल गरम कर मूंगफली के दाने तल कर निकाल लें।

  2. 2

    अब गरम तेल में जीरा,तिल, करी पत्ते,बारीक कटी हरी मिर्च, बारीक कटा लहसुन डाल कर भून कर हल्दी पाउडर डालकर मुरमुरा डालकर लगातार चलाते रहे धीमी गैस कर के फिर उसमें नमक, लाल मिर्च मिलाये 10 मिनट तक चलाने के बाद गैस बंद कर दाने ओर सेव भुजिया मिला दे।

Edit recipe
See report
Share
Cook Today
Amita,S Rasoi Or Easy Rangoli
on
Pune
हेलो friendsमेरा नाम अमिता गुप्ता है मैँ एक हाउसवाइफ हूँ और में एक youtuder भी हूँ।मेरे channel का नाम amitas rasoi or easy rangoli है।।मुझे खाना बनाने का बहुत शौक है।मैं चाहती हूं कि हमारी पारंपरिक रेसिपी लोग न भूलें और वो चीज़ बनाये जो समान हमारे घरों में आसानी से मिल जाये और उनका ही इन्नोवेशन कर के कोई न्यू रेसिपी बनाये।चायनीज़ फ़ूड हमारे हेल्थ के लिए अच्छा नही है इस लिए मैं उसको बहुत कम बनाती हूँ ।cookpad एक बहुत अच्छा plateform है हम हाउसवाइफ के लिए इसने हम सभी के शौक को पूरा करने का मौका दिया है।my youtube link आप मेरे चैनल पर video भी देख सकते हैं।https://youtube.com/c/AMITAsRASOI मैं youtube पर भी रेसिपी डालती हूँ।और रेसिपी के साथ कुछ न कुछ इनोवेशन करती रहती हूँ।अगर आप लोगो को पॉसिबल हो तो मेरे channel को सब्सक्राइब कर दे लिंक दे रही हूं।https://youtube.com/c/AMITAsRASOI
Read more

Similar Recipes