सैंडविच ढोकला (Sandwich Dhokla recipe in hindi)

Jaya Tripathi
Jaya Tripathi @cook_12123159
Kalyan

#मास्टरशेफ

सैंडविच ढोकला (Sandwich Dhokla recipe in hindi)

#मास्टरशेफ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरी सूजी
  2. 1 कटोरी दही
  3. 1 चाय चम्मच राई के दाने
  4. 1 चाय चम्मच जीरा
  5. 1-2बारीक कटा हुआ हरी मिर्च
  6. 6-7करी पत्ता
  7. 1 चम्मचतेल
  8. 1 चुटकीबेकिंग सोडा
  9. चटनी के लिए
  10. 1 कटोरी भुनी हुई मूँगफली के दाने
  11. 2 चम्मचहरी धनिया
  12. 4-5हरी मिर्च
  13. 1 छोटा टुकडा अदरक
  14. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कटोरे में सूजी और दही डालकर अच्छी तरह मिला कर 10 मिनट के लिए रखे।

  2. 2

    अब मूँगफली के दाने,हरी मिर्च,हरी धनिया और नमक डाल कर चटनी पीस लें ।

  3. 3

    अब सूजी में बेकिंग सोडा,नमक और पानी डालकर इटली जेसा घोल बना लें।

  4. 4

    अब ढोकला को भापने के लिए पानी गरम करें, अब ढोकला बनाने के बर्तन में तेल लगाए।

  5. 5

    अब सूजी के घोल को दो भागों में बाट लें।

  6. 6

    सूजी के एक भाग को डाल कर 10 मिनट भाप में ढक कर पकाए।

  7. 7

    अब ढोकला पर चटनी लगाए और सूजी के घोल का दूसरा भाग डाल कर 10मिनट ढक कर भांप में पकाए।

  8. 8

    अब ढोकला को थोड़ा ठंडा होने दे,और प्लेट में पलट ले।

  9. 9

    अब ढोकला के टुकडे काट ले।

  10. 10

    अब एक चम्मच तेल गर्म करें और इसमे राई के दाने,जीरा,करी पत्ता और हरी मिर्च डाल कर तडका तयार करे।

  11. 11

    अब तडका को ढोकला पर डाल कर अच्छे से फेलाये और हरी धनियां से गर्निस करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jaya Tripathi
Jaya Tripathi @cook_12123159
पर
Kalyan

कमैंट्स

Similar Recipes