कढ़ी पकोड़ा (Kadhi Pakoda recipe in Hindi)

Manisha Mav
Manisha Mav @cook_16086334
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 व्यक्ति
  1. पकोड़े के लिए :
  2. 3स्लाइस कीए हूए प्याज
  3. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1 चम्मचधनिया पावडर
  5. नमक स्वादानुसार
  6. बेसन आवश्यकता अनुसार
  7. 1/2 चम्मचअजवाइन
  8. आवश्यकता अनुसारतेल पकोड़े तलने के लिए
  9. कढी के लिए :
  10. 1 चम्मचतेल
  11. 3 कपछांछ
  12. 4 चम्मचबेसन
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. 6-7कडीपते
  15. 2 चम्मचअदरक, लहसुन ओर हरी मीर्च की पेस्ट
  16. 1तेजपता
  17. 1तज
  18. 2-3काली मिर्च
  19. 1-2लवींग
  20. 2 चम्मचधनिया के पत्तेे
  21. नमक स्वादानुसार
  22. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  23. 1/4 चम्मचहींग
  24. 1बारीक कटा हुआ प्याज

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    प्याज को स्लाइस में काट कर नमक, अजवाइन, धनिया पावडर, लाल मिर्च पाउडर और बेसन डालकर अच्छी तरह से मीक्स कर बेटर बनाए। अब बेटर से छोटे छोटे पकोड़े बनाकर गर्म तेल में गोल्डन ब्राउन तले।

  2. 2

    कढाई में तेल गरम कर जीरा फूटने के बाद तेजपता, तज, काली मिर्च,हींग, लवींग डाले। प्याज डालकर अच्छी तरह से शेक ले। अदरक, लहसुन ओर हरी मीर्च की पेस्ट, हल्दी पाउडर डाल कर 1-2 मिनट पकाएं ।

  3. 3

    छास में बेसन डालकर अच्छी तरह से मीक्स करे और मिश्रण को कढाई में डाले। नमक और कोथमीर डालकर 5-6 मिनट तक उबालें।

  4. 4

    गर्मागर्म कढी में गर्मा गरम पकोड़े डालकर गरमा गरम रोटी या पराठे के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manisha Mav
Manisha Mav @cook_16086334
पर

कमैंट्स

Similar Recipes