पंचमेल दाल (Panchmel dal recipe in Hindi)

Heena Nayak
Heena Nayak @Kaushikcook_9791294
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 चम्मचचना दाल
  2. 1 चम्मचमूंग दाल
  3. 1 चम्मचतुअर दाल
  4. 1 चम्मचउड़द की दाल
  5. 1 टीस्पूनमसूर की दाल
  6. 1हरि मिर्च
  7. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1प्याज
  10. 1टमाटर
  11. 1 चम्मच काली मिर्च
  12. 1 टीस्पूनतेल
  13. 1/2 चम्मचहींग
  14. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  17. 1/4 टीस्पून अदरक लहसुन
  18. 5लौंग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सब दाल को रात भर भीगो ले।

  2. 2

    कुकर मी डल्कर पानि मिलाये और 6 सिटि लगाय।
    आब मिट्ठी की काली हांडी मैं जीरा और हिंग की तड़का लगाये।

  3. 3

    प्याज, टमाटर को डालकर सोते कर ले। लॉन्ग, काली मिर्च, एड्रक लेहसुन, और सारे मसाले डालकर सोते करे।
    उबली दाल डालकर, 10 मिनट तक पकाए। तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Heena Nayak
Heena Nayak @Kaushikcook_9791294
पर

कमैंट्स

Similar Recipes