कूल कुकुम्बर तड़केदार कर्ड इन कुकम्बर बोट

Atharva Tripathi
Atharva Tripathi @cook_19287374

आज मेने मिक्स कुकुम्बर के रायते मे देसी तड़का लगाकर कुकम्बर बोट मे स्टफ करा है ये दिखने कर साथ ही खानेे भी मजेदार है
#देसी

कूल कुकुम्बर तड़केदार कर्ड इन कुकम्बर बोट

आज मेने मिक्स कुकुम्बर के रायते मे देसी तड़का लगाकर कुकम्बर बोट मे स्टफ करा है ये दिखने कर साथ ही खानेे भी मजेदार है
#देसी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 2ग्रीन कुकुम्बर
  2. 1 कटोरी फ्रेश दही
  3. 3हरी मिर्च
  4. 1 चम्मचहरा धनिया बारीक़ कटा हुआ
  5. स्वादानुसारनमक
  6. स्वादानुसारकाला नमक
  7. 1/2 चम्मच जीरा पाउडर
  8. 2 चम्मचअनार के दाने
  9. 1/4 चम्मचशुगर
  10. 2नमकीन बूंदी
  11. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. तड़के के लिए सामग्री-
  13. 1 टेबल स्पून तेल
  14. 1/4 चम्मच जीरा
  15. 1/4 चम्मच राई
  16. चुटकी हींग
  17. 6-7करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट
  1. 1

    सामग्री इस तरह है

  2. 2

    सबसे पहले एक बाउल में दही को अच्छी तरह फेट ले और इसे अब अलग रख दें

  3. 3

    कुकुंबर को चित्र के अनुसार बीच से नाव के शेप में कट करेंगे और बीच से सारा गुदा बाहर निकाल लेंगे और इस गूदे को अच्छे से अलग रख देंगे

  4. 4

    आप ऊपर जो हमने दही को पेट के रखा था उसमें कुकुंबर का निकाला हुआ गूदे को अच्छी तरह से मेश करके इस दही में मिला ले

  5. 5

    अब इसमें सफेद नमक, काला नमक, हरा धनिया, हरी मिर्च,अनारदाना, बूँदी लाल मिर्च पाउडर जीरा पाउडर औरजीरा पाउडर और थोड़ी सी शुगर ये सब अच्छी तरह मिला ले

  6. 6

    अब एक फ्राइंग पैन में तेल को गर्म करें और उसने राई जीरा, हींग करी पत्ते की बघार रेडी करें और इसे मसालेदार कुकुम्बर मिले दही मे तड़का डाले

  7. 7

    रेडी है कूल कुकुंबर का रायता

  8. 8

    हमने जो ऊपर कुकुंबर को बोट के आकार दिया था उसमें अब तैयार तड़के दार रायते को चित्र के अनुसार भरेंगे और ऊपर से अनारदाना हरा धनिया और बूंदी से गार्निश करेंगे

  9. 9

    अब एक सर्विंग ट्रे लेंगे उसमें वोट को रखकर ठंडा ठंडा ही सर्व करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Atharva Tripathi
Atharva Tripathi @cook_19287374
पर

Similar Recipes