मटर आलू बोंडा/ वड़ा (राजस्थान स्पैशल) (Matar aloo bonda/ vada (Rajasthan special recipe in Hindi)

Mukta
Mukta @MKB_MKB
Chhattisgarh Raipur

#goldenapron2
#वीक10
#राजस्थानी
#14_12_2019
#बुक
#पोस्ट21
राजस्थानी लोग कई तरह के फास्टफूड पसंद करते है. इन में से एक है मटर आलू बोंडा/बड़ा । इसे बनाना बहुत ही आसान है और ये बहुत ही चटपटे और स्वादिष्ट लगते हैं ।

मटर आलू बोंडा/ वड़ा (राजस्थान स्पैशल) (Matar aloo bonda/ vada (Rajasthan special recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#goldenapron2
#वीक10
#राजस्थानी
#14_12_2019
#बुक
#पोस्ट21
राजस्थानी लोग कई तरह के फास्टफूड पसंद करते है. इन में से एक है मटर आलू बोंडा/बड़ा । इसे बनाना बहुत ही आसान है और ये बहुत ही चटपटे और स्वादिष्ट लगते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
5-6 सर्विंग
  1. बेसन के घोल बनाने के लिए
  2. 500 ग्रामबेसन
  3. स्वादानुसार नमक
  4. 2 चुटकीबेकिंग सोडा
  5. मटर बटाटा मसाला बनाने के लिए
  6. 3आलू मीडियम साइज के (उबला हुआ कद्दूकस आलू)
  7. 1 कपहरा मटर (उबला हुआ)
  8. 1/2 कपधनिया पत्ती (बारीक कटा हुआ)
  9. 3हरी मिर्च (बारीक कटा हुआ)
  10. 1 चुटकीहींग
  11. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  12. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  16. स्वादानुसार नमक
  17. आवश्यकता अनुसार तेल तलने के लिये

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले बेसन को छान कर किसी बड़े कटोरे में निकाल लीजिए ।

  2. 2

    बेसन के घोल में नमक, सोड़ा,डाल दीजिये और अच्छी तरह फैंट लीजिये. तैयार घोल को 15 मिनिट के लिये रख दीजिये, ताकि बेसन अच्छी तरह फूल कर तैयार हो जाएं ।

  3. 3

    एक कढ़ाई में तेल गरम करें और इसमें एक चम्मच जीरा डाल कर तड़काएं

  4. 4

    अब इसमें एक कप हरा मटर डाल दें

  5. 5

    और चम्मच से चलाएं और एक चुटकी हींग डाल दें ।

  6. 6

    अब इसमें एक चम्मच अमचूर पाउडर डाल दें

  7. 7

    अब इसमें हल्दी, मिर्च,नमक, गरम मसाला पाउडर, डाल दें

  8. 8

    अब इसमें उबला हुआ कद्दूकस आलू को डाल दें ।

  9. 9

    और इसे अच्छे से चम्मच चलाएं ।

  10. 10

    अब इसमें बारीक कटा हुआ धनिया पत्ती डाल दो तीन मिनट तक पकाएं ।

  11. 11

    मटर आलू मसाला तैयार हो गया है । मिश्रण को 10-12 बराबर के भागों में बाँटकर उनको गोल गोले बना लीजिये.

  12. 12

    तलने के लिये गैस पर कढ़ाई रखकर तेल डालिये और गरम कीजिये,मटर आलू का गोला निकालिये और बेसन में डुबा कर लपेटिये और गरम तेल में डाल दीजिये.

  13. 13

    मध्यम आग पर तलिये. एक बार में 5 या 6 वड़ा आसानी से तले जा सकते हैं ।

  14. 14

    मटर आलू वड़ा को सभी तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक तल लीजिये ।

  15. 15

    किसी प्लेट पर मटर आलू बोंडा/वड़ा निकाल कर उसमें रखिए

  16. 16

    गरमा गरम मटर आलू वड़ा तली हुई मिर्च, केचअप और इमली की मीठी चटनी के साथ परोसिये और खाइए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mukta
Mukta @MKB_MKB
पर
Chhattisgarh Raipur

कमैंट्स

Similar Recipes