वेज तहरी(veg tehari recepie in hindi)

Tripti Gautam
Tripti Gautam @TriptiGautam_2487
Agra
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
३ लोग
  1. 1कटोरी चावल
  2. 2छोटे प्याज़ कटा
  3. 1बड़ा टमाटर
  4. नमक स्वादानुसार
  5. 1/3टी स्पून हल्दी पाउडर
  6. 1टी स्पून धनिया पाउडर
  7. 1टेबल स्पून गरम मसाला पाउडर (घर का)
  8. 2हरी मिर्च
  9. 1/2 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  10. 2 बड़े चम्मचसब्जियां
  11. 1/4कप हरी मटर
  12. 1/4कप सोया चंकस
  13. पानी
  14. घी

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को साफ कर के भिगो कर रख दें।

  2. 2

    एक कुकर में घी डाले फिर उसमे जीरा प्याज़,कर पत्ता डाल कर थोड़ा पका लें।

  3. 3

    फिर टमाटर,सभी सब्जियों को डाल कर थोड़ा पका लें।

  4. 4

    फिर उसमे नमक,सभी मसाले डाल कर २ मिनट तक पका लेे।

  5. 5

    फिर उसमे मटर, सोयाबीन डाल कर मिक्स कर लें।फिर उसमे चावल दाल।कर ३ मिनट तक भून लें उसे।

  6. 6

    फिर १+१/२ कप।पानी डाल कर २ सिटी बजने दे।फिर ठंडा कर दही और सलाद के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Tripti Gautam
Tripti Gautam @TriptiGautam_2487
पर
Agra

Similar Recipes