#माँ की दाल या पंजाबी मखनी दाल

Avani Desai
Avani Desai @cook_13552487
Gujarat

#माँ की दाल या पंजाबी मखनी दाल

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1कप काली उरद दाल
  2. 1टेबल स्पून राजमा
  3. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  4. 2प्याज बारीक कटा हुआ
  5. 1हरीमिर्च
  6. 1टेबल स्पून लहसुन की पेस्ट
  7. 1अदरक का छोटा टुकड़ा, बारीक कटा हुआ
  8. 1टेबल स्पून घी
  9. 1टी स्पून जीरा
  10. 1/4कप की्म(वैकल्पिक)
  11. 1टी स्पून गरम मसाला
  12. 1टी स्पून लालमिर्च पाउडर
  13. 1टी स्पून धनिया पाउडर
  14. नमक स्वाद अनुसार
  15. पानी जरूरत के अनुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    काली उरद दाल और राजमा को अच्छी से धो कर 6 से 8 घंटे के लिए भिगो दे।

  2. 2

    कुकर में दाल और राजमा को जरूरत अनुसार पानी डालकर एकदम धीमी आंच पर 20 मिनट पकने दे।

  3. 3

    एक कडा़ही मे धी गर्म करें और उसमे जीरा डालें।फिर प्याज, साबुत हरी मिर्च, लहसुन और अदरक डालकर अच्छी से सोंते करे।टमाटर डालकर अच्छी से पकाएं।

  4. 4

    अब पकी हुई दाल और राजमा, नमक,बाकी मसाले और जरूरत के अनुसार पानी डालकर धीमी आंच पर 25 से 30 मिनट पकाएं।

  5. 5

    गैस बंद कर के की्म मिलाएं और गरमागरम माँ की दाल नान, रोटी या चावल के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Avani Desai
Avani Desai @cook_13552487
पर
Gujarat
cooking is my passion and hobby also.
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes