दाल पकवान (dal pakwan recipe in Hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#march2

दाल पकवान एक सिंधी व्यंजन है, जोकि मैदा की ख़स्ता पतली मठरी को दाल के साथ सर्व किया जाता है.
मैंने दाल को सूखा बनाया है, साथ ही उसमें उबला हुया आलू मिलाया है .
चलिए बनाते हैं.

दाल पकवान (dal pakwan recipe in Hindi)

#march2

दाल पकवान एक सिंधी व्यंजन है, जोकि मैदा की ख़स्ता पतली मठरी को दाल के साथ सर्व किया जाता है.
मैंने दाल को सूखा बनाया है, साथ ही उसमें उबला हुया आलू मिलाया है .
चलिए बनाते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनिट
४ लोग
  1. 250 ग्राममैदा
  2. आवश्यकतानुसार पानी
  3. 50 ग्राम घी
  4. 1/2 चम्मच नमक
  5. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  6. दाल की सामग्री
  7. १ १/२ कटोरी चने की दाल(भिगोई हुई)
  8. 1 बड़े आकार का उबला आलू
  9. स्वादानुसार नमक
  10. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  11. 1/2 चम्मच हल्दी
  12. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  13. 1/4 चम्मच गरम मसाला पाउडर
  14. 1/2 चम्मच ज़ीरा
  15. 1/2 चम्मच कटी हरी मिर्च
  16. २ बड़ा चम्मच कटा हरा धनिया
  17. स्वादानुसारनींबूका रस

कुकिंग निर्देश

४५ मिनिट
  1. 1

    मैदा और घी डाल कर अंगुलियों से अच्छी तरह से मिलाए.

  2. 2

    नमक डालकर पानी से कड़ा गूथ ले, १५ मिनिट के लिए ढक कर रख दे.

  3. 3

    कड़ाही मै २ कप तेल गरम करे, गुथे हुए मैदा से बड़ी और पतली पूरी बेले,काटे से गोद कर धीमी आग पर करारी होने तक तले.

  4. 4

    १/२ घंटे के लिए खुला रखे, जिससे कि पूरी करारी ही रहे.

  5. 5

    १ १/२ कटोरी भीगी हुई चने की डाल को ३ १/२ पानी, नमक, सारे मसाले डाल कर गलने तक पकायें.

  6. 6

    उबले आलू को हाथ से मसाला ले,कड़ाही मै २ बड़ा चम्मच घी डाल कर गरम करें, जीरा डाले उबला आलू चुटकी भर नमक डाल कर मिलायें.

  7. 7

    उबली हुई दाल डाल कर अच्छी तरह से मिलाएँ, गरम मसाला, कटी हरी मिर्च, कटा हरा धनिया और नींबूका रस मिलाएँ.

  8. 8

    इस सूखी दाल को पकवान और हरी चटनी के साथ सर्व करे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

कमैंट्स

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @Sonimehrotra
स्वादिष्ट 👌👌
मैंने भी बनाई हैं

Similar Recipes