इन्सटेन्ट आवले का अचार

Rosy Sethi
Rosy Sethi @cook_12782436

#चटक
यह बहुत ही जल्दी बनने वाला अचार है जिसे आप तुरंत खा सकते हैं

इन्सटेन्ट आवले का अचार

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#चटक
यह बहुत ही जल्दी बनने वाला अचार है जिसे आप तुरंत खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
10 सर्विंग
  1. 1/2 किलो मीडियम साइज के आंवले
  2. 2 बड़े चम्मचमेथी दाना
  3. 1 बड़ा चम्मच सौंफ
  4. 1 बड़ा चम्मच कलौंजी
  5. 1 कपसरसों का तेल
  6. 1/2 चम्मच हींग
  7. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  8. नमक स्वाद अनुसार
  9. 1 चम्मचहल्दी
  10. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    आवलों को अच्छे से धो लें, कुकर में एक ग्लास पानी डालें और साथ ही आंवले डालकर सिटी लगा दे

  2. 2

    तीन सिटी आने पर कुकर बंद कर दें और 5 मिनट बाद खोलें। इसके गर्म पानी में सौंफ को भिगो दें।

  3. 3

    आवलों को छलनी में निकाल ले और इसकी गुठली निकालकर फांके अलग कर लें।

  4. 4

    कढ़ाई में तेल को अच्छे से गर्म कर ले

  5. 5

    अब इसमें हींग,सौंफ, कलौंजी, भीगा हुआ मेथी दाना मिलाकर 1 मिनट तेज आचं में पकाएं

  6. 6

    बाकी की सभी मसाले व आंवले मिलाकर 5 मिनट तक तेज आंच में पकाएं।

  7. 7

    लीजिए तैयार है आपका तुरंत खाने वाला अचार इसे आप पूरी, पराठा या किसी भी सब्जी के साथ आराम से खा सकते हैं

  8. 8

    इस अचार को आप 1 महीने तक चला सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rosy Sethi
Rosy Sethi @cook_12782436
पर

कमैंट्स

Similar Recipes