भरवा लाल मिर्च का अचार (Bharva lal mirch ka achar recipe in Hindi)

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639

भरवा लाल मिर्च का अचार (Bharva lal mirch ka achar recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2घंटा
6 सर्विंग
  1. 6बड़ी ताजी लाल मिर्च
  2. 4 चम्मचराई की दाल
  3. 1 चम्मचखड़ा धनिया
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  8. 1/2 चम्मचसौंफ
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 1/4 चम्मचमेथी के दाने
  11. 1/2 कटोरी/ (आवश्यकतानुसार) सरसों का तेल
  12. चुटकी हींग

कुकिंग निर्देश

1/2घंटा
  1. 1

    सभी सामग्रियों को इस तरह निकाल कर एक प्लेट में रख ले, अबे कढ़ाई को गर्म होने पर उसमें राय की दाल को आधा मिनट तक धीमी आंच पर सेंक ले,

  2. 2

    जब राई की दाल अच्छे से भून जाए तो इससे अलग प्लेट में निकाल कर रख दे

  3. 3

    अब इसी कढ़ाई में खड़ा धनिया, मेथी जीरा, सौंफ को भी आधा मिनट तक भून ले, इन सभी मसाले को एक प्लेट में रख ले, अब इस मसाले में हल्दी मिर्च, आमचूर, भी साथ में मिला लें और नमक भी डाल ले इन सब को प्लेट में अच्छी तरह मिक्स कर ले,

  4. 4

    अब कढ़ाई में सरसों के तेल को हल्का सा गर्म करें और इसमें हींग डालकर गैस को बंद कर दें

  5. 5

    और इस तेल को ऊपर बनाए हुए मसाले में अच्छी तरह मिक्स कर ले, लाल मिर्च को बीच से चित्र के अनुसार कट मार ले और इस मसाले को जो हमें तैयार किया है, मिर्च में एक-एक करके अच्छी तरह से भर दे.

  6. 6

    हमारी लाल भरमा मिर्च तैयार हो गई, है, अब इसे एक बाउल मे निकाल ले. और अब एक नॉन स्टिक पैन में 4-5चम्मच तेल को गर्म करें और इन मिर्च के ऊपर इस तेल को डालें,

  7. 7

    हमारी भरवा लाल मिर्च का अचार तैयार हो गई है अब इस अचार में जो हमारा थोड़ा बाद मसाला जो बच गया था वह भी इस मिर्च में ऊपर से डाल दे

  8. 8

    रेडी है लाल मिर्च का चटपटा तीखा आचार. इसको एयरटाइट बरनी में रखकर एक-दो दिन धूप में रखने के बाद (धूप में रखने से यह आचार जल्दी से पक जाएगा)आप इसे पराठे या रोटी के साथ खाएं, ये बहुत ही तीखा और चटपटा आचार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
पर

कमैंट्स

Similar Recipes