बीटरूट बर्गर बन्स (Beetroot burger buns recipe in Hindi)

Vijayata Goel
Vijayata Goel @vijayata27

बीटरूट बर्गर बन्स (Beetroot burger buns recipe in Hindi)

4 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. स्टेप 1:-
  2. 1/2 कप पानी
  3. 2 टेबलस्पून मैदा
  4. स्टेप 2:-
  5. 1/4 कप गरम पानी
  6. 1/2 टेबलस्पून पीसी चीनी
  7. 2 टीस्पूनयीस्ट
  8. स्टेप 3:-
  9. 2 टेबलस्पून उबले बीटरूट की प्यूरी
  10. 1/2 टीस्पून नमक
  11. 2 कप मैदा
  12. 3 टेबलस्पूनमिल्क पाउडर
  13. 2.1/2टेबलस्पून पीसी चीनी
  14. 2-3 टेबलस्पून गरम पानी
  15. स्टेप 4:-
  16. 3 टेबलस्पून तेल
  17. स्टेप 5:-
  18. 1 टेबलस्पूनसफ़ेद तिल
  19. आवश्यकता अनुसार बटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    स्टेप 1 से मैदा और पानी लें और गाढ़ा होने तक लगातार चलाते हुए पका लें |अब एक बर्तन मे ठंडा होने के लिए छोड़ दें |

  2. 2

    स्टेप 2 की सब सामग्री को एक बाउल मे डालकर हल्का सा चलाएं और 5मिनट किसी गरम जगह पर रखें |

  3. 3

    एक बाउल में स्टेप 3 की सब सामग्री को मिलाएं |स्टेप 1 और स्टेप 2 मे बनाये समान को भी डालें और आटा गूंद लें |

  4. 4

    अब साफ कुकिंग सरफेस पर आटा निकाल लें और थोड़ा - थोड़ा तेल लगाते हुए 30मिनट गूंदे |

  5. 5

    बाउल मे व आटे पर थोड़ा सा तेल लगा दें और क्लिंग रैप या गीला कपड़े से ढक कर किसी गरम जगह पर 1.1/2घंटे के लिए रख दें |

  6. 6

    आप देखेंगे आटा फूल गया है |अब फिर से 5-7मिनट आटे को गूंद लें | 6 हिस्से मे बाँटे और लोई बना लें |सभी लोई पर थोड़ा तेल लगा कर चिकना करें और तिल भी डालें |

  7. 7

    बेकिंग ट्रे को ग्रीस करें और सभी लोई इसमें रखें |गीले कपड़े से ढक कर 30मिनट रख दें |

  8. 8

    प्रीहीटेड ओवन मे 160°C पर 15मिनट बेक कर लें |तुरंत ही सब बन्स पर बटर ब्रश कर दें और हल्के गीले कपड़े से ढककर ठंडा होने रख दें |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vijayata Goel
Vijayata Goel @vijayata27
पर
To be happy eat good !To eat good cook good !🙂 HAPPY COOKING 🙂
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes