वेज़ पोंगल

Pinky jain
Pinky jain @pinky460
Andhra Pradesh

#rasoi
#dal
यह पोंगल मूंग की दाल और चावल से बनता है यह साउथ फेमस ब्रेकफास्ट है ।
यह नारियल की चटनी के साथ परोसा जाता है।
प्याज नहीं डाला है आप चाहे तो इसके अंदर कटे प्याज़ भी डाल सकते हैं।

वेज़ पोंगल

#rasoi
#dal
यह पोंगल मूंग की दाल और चावल से बनता है यह साउथ फेमस ब्रेकफास्ट है ।
यह नारियल की चटनी के साथ परोसा जाता है।
प्याज नहीं डाला है आप चाहे तो इसके अंदर कटे प्याज़ भी डाल सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 व्यक्ति
  1. 1/2 कपमूंग की पीली दाल
  2. 1 कपचावल
  3. 1/4 कपकटी गाजर
  4. 1/4 कपकटी हुई शिमला मिर्च
  5. 1/4कप।कटी पत्ता गोभी
  6. 1/4 कपकटी बींस
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 5-6काली मिर्च के दाने
  10. 2 चम्मचकाजू
  11. 2सूखी लाल मिर्च
  12. 7-8मीठे नीम के पत्ते
  13. नमक और

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले दाल और चावल को धोकर आधे घंटे के लिए भिगो दें फिर उसको कुकर में नमक और हल्दी डालकर चार सिटी तक पका लें

  2. 2

    अपनी पतीले में घी गर्म करके काजू और जीरा डालें काजू कोल्डम काम हो जाए तब सूखी लाल में काली मिर्च के दाने और कटी सब्जियां दालें अभी तीन-चार मिनट सब्जियों को पकाए फिर पके हुए दाल चावल डालें नमक डालें और अच्छे से मिक्स करें।

  3. 3

    औरत से गरमा गरम नारियल की चटनी के साथ भरोसे ।यह तड़का आपको जब खाना हो तब थोड़े थोड़े बैच में भी बना सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pinky jain
Pinky jain @pinky460
पर
Andhra Pradesh

Similar Recipes