मल्टी ग्रेन मसाला काजू

Mamta Gupta
Mamta Gupta @cook_17887909
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपगेंहू का आटा
  2. 1/4 कपबेसन
  3. 1/4 कपसूजी
  4. 1 चम्मचअजवायन
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 1/2 चम्मचकलौंजी
  7. 1 चम्मचकसूरी मैथी
  8. 6 चम्मचतेल मोहन के लिए
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 2 कटोरी तेल तलने के लिए
  11. मसाला बनाने के लिए-
  12. 1 चम्मच जीरा
  13. 1/2 चम्मचअजवायन
  14. 1/2 चम्मचसौंफ
  15. 2 चम्मचकाली मिर्च
  16. 1 चम्मचअमचूर पावडर
  17. 1 चम्मचशक्कर
  18. 1/4 चम्मचकाला नमक
  19. 1/4 चम्मचनमक
  20. 1 चम्मचसूखी पुदीना पत्ती
  21. 1 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सारे आटे को अच्छी तरह से मिलाकर उसमें जीरा, कलौंजी, नमक, कसूरी मैथी अजवायन को हाथ से मसल कर,मोयन मिला कर आटा को पूरी से थोड़ा सख्त गूंध लें.

  2. 2

    इसे 10 मिनिट के लिए ढक कर रख दें.

  3. 3

    तब तक मसाला तैयार कर लें, इसके लिए दोनों नमक और शक्कर को छोड़कर सारी सामग्री को हल्का सा भूने, शक्कर और दोनों नमक मिला कर सारे मसालों को मिला कर बारीक पीस लें.

  4. 4

    आटे को अच्छी तरह से मसल कर एक बड़ा पेड़ा बना कर एक मोटी रोटी करीब 1 इंच मोटी रोटी बेल लें.

  5. 5

    एक ढक्कन की सहायता से रोटी को काजू के आकार में काट लें.सारे काजू इसी तरह तैयार कर लें

  6. 6

    एक कडाही में तेल गरम करके मंदी आंच पर इन्हें सुनहरा तल लें.

  7. 7

    सारे काजू इसी तरह से तल लें.

  8. 8

    मसाला मिलाने के लिए- एक कडाही में एक चम्मच तेल गरम करे उसमें तैयार मसाला डाल कर तुरंत काजू डाल कर अच्छे से मिलाकर आंच बंद कर दें.

  9. 9

    तैयार है मल्टी ग्रेन मसाला काजू,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Gupta
Mamta Gupta @cook_17887909
पर

कमैंट्स

Similar Recipes