चटनी वाले गोभी के पकोड़े (Chutney wale gobhi ke pakode recipe in hindi)

monika sharma
monika sharma @cook_20314492
Zirakpur

चटनी वाले गोभी के पकोड़े (Chutney wale gobhi ke pakode recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 minutes
4 सर्विंग
  1. 1छोटी फूलगोभी (छोटे टुकड़ों में काटें)
  2. 1 बड़ा कटोरा बेसन
  3. स्वादानुसार नमक
  4. 1 बड़ा चम्मच गरम मसाला
  5. 1 बड़ा चम्मच जीरा पाउडर
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. चुटकीहींग
  8. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. आवश्यकता अनुसार पानी
  10. आवश्यकता अनुसारडीप फ्राई के लिए तेल
  11. धनिया की चटनी के लिए सामग्री
  12. 1 छोटी कटोरी धनिया पत्ती (पानी से धो लें)
  13. 2-3हरी मिर्च
  14. 4-5लहसुन
  15. 2 बड़ा चम्मच अदरक
  16. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  17. स्वादानुसार नमक
  18. 1 टेबल स्पून नींबू का रस
  19. 1/2 बड़ा चम्मच जीरा पाउडर
  20. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  21. 2-3 चम्मचपानी

कुकिंग निर्देश

25-30 minutes
  1. 1

    पैन लें। पैन में पानी और 1 बड़ा चम्मच नमक डालें। इसे गैस पर रखें।
    जब पानी गर्म हो जाए। पानी में फूलगोभी के कटे हुए टुकड़े डालें। मध्यम आंच पर इसे 2-3 मिनट तक उबालें। 

  2. 2

    2 मिनट के बाद फूलगोभी से पानी निकाल दें।इसे प्लेट में ट्रांसफर करें। ठंडा होने के लिए अलग रख दें।

  3. 3

    इस बीच धनिया की चटनी तैयार करें। ग्राइंडर लें। धनिया पत्ती, हरी मिर्च, कटा हुआ लहसुन, कटा हुआ अदरक, नमक, गरम मसाला, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नींबू का रस, 2 चम्मच पानी डालकर पीस लें।

  4. 4

    पेस्ट बना लें। धनिया की चटनी तैयार है। इसे कटोरे में स्थानांतरित करें। एक तरफ रख दें ।

  5. 5

    फिर कटोरा ले । कटोरे में गोभी के टुकड़े डालें। और गोभी के टुकड़ों पर 1 बड़ा चम्मच बेसन छिड़कें। इसके बाद चटनी लें और फूलगोभी के टुकड़ों पर डालें । इसे अच्छे से मिलाएं। 5-7 मिनट के लिए अलग रख दें।

  6. 6

    इस बीच पकोड़े का घोल तैयार करें। कटोरे में बेसन, नमक, गरम मसाला, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, चुटकी भर हिंग डालें। फिर मिश्रण में थोड़ा पानी डालें।

  7. 7

    और इसे अच्छे से मिला ले। गाढ़ा घोल बनाएं। 5 मिनट के लिए अलग रख दें। 5 मिनट के बाद बैटर लें और इसे 5-7 मिनट के लिए फेंटें।

  8. 8

    कड़ाही ले । कड़ाही में तेल डाले।जब तेल गर्म हो जाए। चटनी लेपित गोभी ले । और बेसन के बैटर में डिप करें। एक एक करके गरम तेल में पकोड़े डाले। इसे तुरंत हिलाएं मत।

  9. 9

    कुछ सेकंड के बाद इसे हिलाएं। इसे चारों तरफ से सुनहरा भूरा होने तक डीप फ्राई करें । चटनी वाले गोभी के पकोड़े तैयार हैं। इसे प्लेट में ट्रांसफर करें। इसे सॉस और चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
monika sharma
monika sharma @cook_20314492
पर
Zirakpur

कमैंट्स

Similar Recipes